शनिवार, 31 जनवरी 2015

फेसबुक पर डाली देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर, बवाल

फेसबुक पर डाली देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर, बवाल
विश्व संवाद केन्द्र उत्तराखंड। पिथौरागढ़ में फेसबुक में देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर डाल कर और हनुमान चालीसा की अश्लील शब्दों में व्याख्या कर एक व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है। इसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के सामने प्रदर्शन किया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाजयुमो के प्रदेश मंत्री बसंत जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे लोगों ने कोतवाल गणेश सिंह सामंत को दी तहरीर में कहा है कि हसनैन आलम नामक व्यक्ति ने देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर फेसबुक पर डाली है। देवी-देवताओं के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है। यही नहीं हनुमान चालीसा के शब्दों को तोड़मरोड़ कर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है। कहा है कि ऐसे कृत्य से हिंदू समाज आहत हुआ है, ऐसे व्यक्ति का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

इन लोगों ने फेसबुक से डाउनलोड कर आपत्तिजनक टिप्पणियों और फोटो की प्रतियां भी पुलिस को सौंपी हैं। कोतवाल ने बताया कि आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फेसबुक आईडी में संबंधित व्यक्ति का पता नहीं है। मामले की छानबीन की जा रही है। आईडी के संबंधित का पता लगाया जाएगा। प्रदर्शन में दुर्गा धामी, प्रदीप पांडे, एबीवीपी के जिला संयोजक रोहित ओझा, हरीश मेहता, नारायण परिहार आदि शामिल थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित