शुक्रवार, 17 अक्तूबर 2014

लखनऊ में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक प्रारम्भ

लखनऊ में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक प्रारम्भ 


प. पू  सरसंघचालक मोहन भगवत तथा सरकार्यवाह भैया जी जोशी

बैठक का इक दृश्य
अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आज प्रातः:  8:20 बजे परम पूजनीय सरसंघचालक मोहन भगवत और   सरकार्यवाह भैया जी जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से निरालानगर स्थित माधव सभागार में शुरू हुई  . 

दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान ने गोलीबारी करके एक नापाक हरकत की है। भारत ने पूरी दृढ़ता के साथ इसका जवाब दिया है। बचाव एवं राहत कार्य के समय जाती या मजहब न देखकर जो त्रस्त है, उनकी सहायता करने की संघ की परंपरा है. चुनाव के समय दिए वचन पूर्ण करने की वरीयता सरकार को तय करनी है:  सामान्य जन का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के कार्य को वरीयता देना स्वाभाविक ही है: 

दत्तात्रेय होसाबले ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान संघ के विस्तार को लेकर कई अहम कार्य किए गए हैं। इसके कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में काम कर रहे हैं। एक हजार 800 नए जगहों पर आरएसएस का काम पहुंचा है। इसके साथ ही 485 शाखाएं खोली गई हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएस ने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है। इससे देशभर के लोग आसानी से संघ के साथ जुड़ सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित