शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

गो शिविर संचालकों का प्रशिक्षण वर्ग 27 को

गो शिविर संचालकों का प्रशिक्षण वर्ग 27 को

जैसलमेर । सीमाजन कल्याण समिति द्वारा संचालित किये जा रहे गो शिविरों के संचालकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 27 दिसम्बर को किसनघाट स्थित सीमाजन छात्रावास के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक मुरलीधर और समिति के संगठन मंत्री नीम्बसिंह द्वारा संचालकों  का मार्गदर्शन किया जायेगा।


समिति के जिला मंत्री शरद व्यास ने बताया कि आयोजित वर्ग में प्रत्येक गो शिविर केंद्र से दो-दो कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में गो शिविर से संबंधित क्रियाकलापों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। श्री व्यास ने बताया कि वर्तमान में समिति द्वारा राज्य सरकार से अनुदानित 30 गो शिविरों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें देवीकोट और रामदेवरा में 2 नंदीशालाओं में 2000 बैलों (नर गोवंश) का संरक्षण किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित