बुधवार, 3 दिसंबर 2014

विदेशों में भी शाखायें खोलेगा संघ

विदेशों में भी शाखायें खोलेगा संघ

देहरादून (विसंके). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत के बाद अब विदेशों में अपनी शाखायें खोलेने की तैयारी में है. संघ के नव सृजन शिविर में शिक्षा पाने वाले थाईलैंड और भूटान के छात्र अपने देशों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखायें लगायेंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इनसे बात करने के बाद सलाह दी कि वे अपने देश के उत्थान के लिये काम करें. ये छात्र अपने देश के लोगों को शाखाओं से जोड़ेंगे. इसके साथ ही अपनी तरह के देश के पहले नव सृजन शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 50 नये पूर्णकालिक प्रचारक मिले हैं. साथ ही दो हजार विद्यार्थी विस्तारक भी संघ को मिले.

नये पूर्णकालिक प्रचारक वैसे तो पूरे देश में जायेंगे, लेकिन ये पहली क्लास 25 दिसंबर से उत्तराखंड में शुरू होने वाले प्राथमिक अभ्यास वर्ग में लेंगे. शिविर पर तैयार की जा रही पुस्तिका चित्रांजलि पूरे देश में बंटेगी. हरिद्वार में लगे नव सृजन शिविर में परमपूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत के संबोधन के बाद संघ पदाधिकारियों ने दिशानिर्देश तैयार किये हैं. इसे आम आदमी तक पहुंचाने के लिये उत्तराखंड में 14 दिसंबर को एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित