बुधवार, 20 अगस्त 2014

राहत शिविर का दौरा करने गए मुख्यमंत्री का पलायन

राहत शिविर का दौरा करने गए मुख्यमंत्री का पलायन





गोलाघाट जिले के उरियामघाट में बीते दिनो में नागा उग्रवादियों द्वारा हत्या और आगजनी की घटनाओं से आतंकित गाँववाले राहत शिविर में रहने को मजबुर होे रहे हैं। एक हफ्ते बाद पीड़ितों की सुध लेने पहुँचे मुख्यमंत्रीश्री तरुण गोगोई को आज लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों के तीखे तेवर और रौद्ररूप देखकर मुख्यमंत्री उस स्थान से पलायन करने को बाध्य हो गए। गुस्सायी भीड़ ने स्थानीय विधायक विस्मिता फुकन तथा असम के आयुक्त की गाड़ियों को क्षति पहुँचाई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज, आँसू गैस व हवाई फायरिंग करने पड़े।
वहीं इस घटना को मुख्यमंत्री के सांसद पुत्र श्री गौरव गोगोई ने बाहरी तत्वों की कारस्तानी बताकर विवाद को बढ़ा दिया है। (असमीया प्रतिदिन, 19-08-2-14)

स्त्रोत: http://vskassam.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित