मंगलवार, 18 अगस्त 2015

बाड़मेर में अखंड भारत दिवस

बाड़मेर में अखंड भारत  दिवस



बाड़मेर।  14 अगस्त 2015 अखंड भारत दिवस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में स्थानीय गांधीचौक में आयोजित किया गया।

मंच पर साध्वी सत्यासिद्धा जी, गिरधारीलाल जी चांडक, श्रीमान पुखराज जी गुप्ता, श्रीमान श्यामसिंह जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

 सर्वप्रथम श्यामसिंह जी ने अखंड भारत का परिचय करवाया । अखंड भारत का सपना देखने के लिए खुद को आहूत करने वाले महापुरुषों का स्मरण करवाया।

    साध्वी जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से युवाओं में देशभक्ति का संचार किया।

    संघचालक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखंड भारत विभाजन settled fact नहीं है। भारत पुनः अखंड होकर ही रहेगा। जर्मनी पुनःअखंड हुआ है। इज़राइल का पुनः निर्माण हुआ है। इतिहास साक्षी है।

    कार्यक्रम का समापन अखंड भारत के पूजन से हुआ। अंत में आगंतुकों ने अखंड भारत की मिटटी से बनी सुन्दर कलाकृति पर पुष्पर्जन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित