बुधवार, 26 जुलाई 2017

ढोला गांव में बाढ़ पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भोजन पैकेट तैयार करवाये और गांव में वितरित किये।

सेवा है यज्ञ कुंड-समिधा सम हम जले ।
 


ढोला गांव में बाढ़ पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,(पाली ,रानी,और सांडेराव) से  भोजन पैकेट तैयार करवाये और गांव में वितरित किये।
 

बरलूट ग्राम के संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रस्तुत  की मानवता की अद्भुत मिशाल-  

भारी बारिश से फँसे क़रीब 500 यात्रियों के भोजन की व्यवस्था की गई आज .. संघ की सेवा के इस भगीरथ कार्य में समस्त बरलूट के ग्रामवासी भी बड़े भावसे जुड़े- एवं रात्रि उन्हें विश्राम के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई।

(बरलूट-जावाल के बीच  आबूजी नदी रोड से क़रीब ३ फूट ऊपर बह रही होने के कारण बरलूट से आगे यात्री नहीं जा पाने से उन्हें बरलूट में रुकना पड़ा है)





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित