मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बीकानेर का दो दिवसीय वीरव्रतम् शीत शिविर प्रारम्भ::पाञ्चजन्य विशेषांक का विमोचन

पाञ्चजन्य  विशेषांक का विमोचन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बीकानेर का दो दिवसीय वीरव्रतम् शीत शिविर प्रारम्भ





बीकानेर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बीकानेर का महाविद्यालय विद्यार्थी शिविर दिनांक       10.12.2016 सांय 6 बजे से राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर में प्रारम्भ हुआ। विभिन्न संकायों में अध्ययनरत एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्वयंसेवकों का षिविर दिनांक 12.12.2016 दोपहर भोजन तक चलेगा। इस शिविर में संघ की चार जिला ईकाइयों के स्वयंसेवक भाग ले रहे है।

शिविर में योगासन, खेलकूद, प्राणायाम इत्यादि शारीरिक कार्यक्रम के अलावा देश  और समाज की विभिन्न समस्याओं और व्यक्तिगत जीवन के संकल्पों के बारे में विभिन्न श्रेणीषः विचार विमर्श  किया गया। प्रातः काल 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक सतत् चलने वाली दिनचर्या में समय - समय पर वरिष्ठ अधिकारियो का मार्गदर्शन  प्राप्त हुआ।

संघ के प्रचारक श्रीमान् मुकुल कानिटकर जी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, भारतीय षिक्षण मण्डल), श्री जसवंत जी खत्री (क्षेत्र संपर्क प्रमुख, राजस्थान क्षेत्र), श्री चंद्रशेखर जी (जोधपुर प्रान्त प्रचारक), श्रीमान् पंकज कुमार जी (महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख), श्रीमान् अमर सिंह जी (विभाग प्रचारक, बीकानेर विभाग) का सान्निध्य प्राप्त हुआ।

दिनांक 11.12.2016 को प्रातः काल 9ः45 बजे उद्घाटन सत्र में श्रीमान् मुकुल कानिटकर जी ने भारत के गौरवशाली अतीत का वर्णन करते हुए भारत को पुनः विश्वगुरू सिंहासन पर आरूढ़ करने के लिए समाज जागरण की आवश्यकता पर जोर दिया। उद्घाटन सत्र में पाञ्चजन्य  का (90 बरस राष्ट्र सेवा के) संग्रहणीय विशेषांक का विमोचन किया गया। इस दौरान बीकानेर विभाग के माननीय विभाग संचालक श्रीमान् नरोत्तम व्यास जी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित