गुरुवार, 21 जनवरी 2016

परम् पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान समिति द्वारा शिक्षक निबन्ध प्रतियोगिता के ब्रोशर का विमोचन






परम् पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान समिति द्वारा शिक्षक निबन्ध प्रतियोगिता के ब्रोशर का विमोचन


जोधपुर 20 जनवरी 2016  परम् पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान समिति द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक  बंध प्रतियोगिता-2016 के ब्रोशर का विमोचन सेवन सैक्शन स्थित गो विज्ञान कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक( प्रथम ) दिनेश्वरजी पुरोहित के मुख्य आतिथिय में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

शिक्षक निबंध प्रतियोगिता आयोजन समिति के प्रांत संयोजक विरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि शिक्षकों के बीच होने वाली इस निबंध प्रतियोगिता का विषय ’’गो आधारित अर्थव्यवस्था ही भारतीय समाज के विकास का आधार‘‘ रखा गया है। जिसके लिये राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कार्यरत समस्त श्रेणी के शिक्षकगण भाग लेगंेें। प्रतिभागी अपने निबंध हस्त लिखित अथवा टाईप किये हुए अधिकतम 3 से 5 पृष्ठों में लिखकर आयोजन समिति में जमा कर सकेंगे। जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2016 रखी गई है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा।

इसके पूर्व कार्यालय में जोधपुर में नये जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम का बड़ी संख्या में उपस्थित गो विज्ञान कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि गौ विज्ञान परीक्षा द्वारा हम बच्चों में गाय के प्रति सम्मान और भारतीय संस्कृति का भान करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब यही समय हम बालकों में सर्वागिंण विकास करें और देश की संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपना योगदान दे। इस अवसर पर गो विज्ञान परीक्षा के क्षेत्रीय संयोजक कृष्णगोपाल वैष्णव, स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक धर्मेन्द्र दुबे, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मंगलाराम, ओमप्रकाश चारण ने संबोधित किया। साथ ही कार्यक्रम में अनिल वर्मा, अशोक गुप्ता, श्यामसिंह सजाड़ा, राम अवतार दाधिच,मणिकांत जोशी, दिनेश जोशी, विशाल शर्मा, मिथिलेश कुमार झा, ओमाराम जांगू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश गौड ने किया।   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित