गुरुवार, 28 जनवरी 2016

गो आधारित अर्थव्यवस्था ही भारतीय समाज के विकास का आधार पर शिक्षक निबन्ध प्रतियोगिता 2016

 गो आधारित अर्थव्यवस्था ही भारतीय समाज के विकास का आधार पर शिक्षक निबन्ध प्रतियोगिता 2016

जोधपुर 27 जनवरी 2016     परम् पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान समिति द्वारा प्रान्त स्तर पर राजकीय व निजी विद्यालयों के सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक निबन्ध प्रतियोगिता 2016 का आयोजन किया जा रहा है। इस निबन्ध प्रतियोगिता का विषय ’’गो आधारित अर्थव्यवस्था ही भारतीय समाज के विकास का आधार‘‘ है। निबन्ध प्रतियोगिता समिति के प्रान्त संयोजक विरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि शिक्षक अपने हस्तलिखित अथवा टंकण द्वारा ए-4 साइज के न्यूनतम 3 पृष्ठ एवं अधिकतम 5 पृष्ठ में निबन्ध पंजीयन फार्म द्वारा 15 फरवरी 2016 तक गो विज्ञान परीक्षा कार्यालय सीधे ही पहुंचा सकते है अथवा gauvigyanjod@gmail.com पर ईमेल कर सकते है। इस निबन्ध प्रतियोगिता का पंजियन शुल्क 10 रूपये मात्र रहेगा।

प्रतियोगिता के प्रान्त सहसंयोजक कमल व्यास ने बताया कि जिला एवं प्रान्त स्तर पर आने वाले प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 21 फरवरी 2016, को आयोजित होने वाले गौ विज्ञान परीक्षा के राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा तथा साथ में प्रथम स्थान प्राप्त निबन्ध को फरवरी 2016 में प्रकाशित होने वाली स्मारिका में भी स्थान दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षकों से निबन्ध प्राप्त होना शुरू हो चुका है और अब तक लगभग 250 निबन्ध प्राप्त हो चुके है। अधिक से अधिक शिक्षकों भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गो विज्ञान अनुंसधान परीक्षा समिति द्वारा सभी विद्यालयों में संपर्क किया जा रहा है। और शिक्षक स्वयं के स्तर पर भी गो विज्ञान कार्यालय 70, सेक्टर 7 न्यू पाॅवर हाउस रोड जोधपुर पर सम्पर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित