शनिवार, 12 सितंबर 2015

महिला विषयक भारतीय दृष्टिकोण विषय पर स्तम्भ लेखक संगोष्ठी का शुभारम्भ



महिला विषयक भारतीय दृष्टिकोण विषय पर स्तम्भ लेखक संगोष्ठी का शुभारम्भ


जयपुर, 12 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचार विभाग की ओर से महिला विषयक भारतीय दृष्टिकोण विषय पर स्तम्भ लेखक संगोष्ठी का शुभारम्भ परम पूज्य सरसंघचालक श्री मोहन राव भागवत जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 130 स्तम्भ लेखक इस संगोष्ठी में भाग ले रहे हैं।
भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री मुकुल कानिटकर के बीज भाषण के पश्चात महिला आंदोलन में भारत का प्रतिसाद, परिवार व्यवस्था की वैश्विक प्रासंगिकता एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में महिला का योगदान इन विषयों पर विभिन्न चिंतकों ने अपने विचार रखे और सहभागी स्तम्भ लेखकों ने इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यवाहिका श्रीमती अलका इनामदार, भारतीय स्त्री शक्ति संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती नैना सहस्रबुद्धे, राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्रीमती सुनिला सोवनी एवं राजस्थान वित्त आयोग की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति किरण शुक्ला ने सम्बन्धित विषयों पर अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित