सोमवार, 27 अप्रैल 2015

नेपाल में बचाव एवं राहत अभियान में शामिल होगा संघ

नेपाल में बचाव एवं राहत अभियान में शामिल होगा संघ

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भूकंप प्रभावित नेपाल में बचाव एवं राहत अभियान में मदद करने की तैयारी कर ली है तथा उसके नेता समन्वय योजना बनाने के लिए इस हिमालयी देश पहुंच रहे हैं।

आरएसएस ने रविवार को कहा कि नेपाल सरकार के साथ मशविरा करके एक उचित योजना तैयार होने के बाद उसके स्वयंसेवक बचाव प्रयासों में शामिल होंगे।

संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले आरएसएस के नेपाल समकक्ष हिंदू स्वंयसेवक संघ के साथ बचाव योजना के समन्वय के लिए आज रात नेपाल पहुंचे।

आरएसएस के संचार विभाग के प्रमुख मनमोहन वैद्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘आरएसएस संयुक्त महासचिव नेपाल पहुंच गए हैं। वह क्षति के पैमाने और राहत एवं बचाव मांग का आकलन करेंगे जिसके बाद और स्वयंसेवक नेपाल पहुंचेंगे।’ आरएसएस ने कहा कि नेपाल सरकार के साथ समन्वय में एक उचित योजना तैयार होने के बाद भारत से स्वयंसेवक एचएसएस नेपाल के साथ हाथ मिलाकर काम करने को तैयार हैं।

वैद्य ने कहा कि आरएसएस मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

 source:http://zeenews.india.com/hindi/india/rss-leaders-reach-nepal-organisation-to-help-in-relief-and-rescue-efforts/255500

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित