बुधवार, 15 अप्रैल 2015

जोधपुर प्रान्त में विभिन्न स्थानों पर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर "समरसता समागम" कार्यक्रम सम्पन्न

जोधपुर प्रान्त में विभिन्न स्थानों  पर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर "समरसता समागम" कार्यक्रम सम्पन्न  
 
लाडनूँ में प्रान्त संघचालक ललित जी शर्मा उध्बोधन देते हुए

लाडनूँ सामाजिक समरसता मंच, लाडनूँ द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर "समरसता समागम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जोधपुर प्रान्त संघचालक माननीय ललित कुमार जी का पाथेय प्राप्त हुआ।


 खिंवाड़ा|कस्बे में मंगलवार को सेवा भारती समिति के तत्वावधान में बालाजी प्रसादी स्थल पर डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला सेवा प्रमुख मंगलदास वैष्णव, अम्बेडकर सेवा संस्थान के संयोजक बस्तीमल सोनल, चिकित्साधिकारी डाक्टर हीरालाल बालोटिया, उपप्रधान किशोरसिंह राजपुरोहित,सरपंच मोहन आचार्य, पूर्व प्रधानाचार्य सोहनलाल सोनल, तुलछाराम घेनड़ी, माणकचंद मारू,एडवोकेट प्रकाश सोनल, महावीर'सिंह ऐलानी आदि मौजूद थे।

देसूरी|डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती सेवा भारती समिति देसूरी के तत्वावधान में मनाई गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा भारती के विभाग मंत्री विजयसिंह माली ने कहा कि डॉ.अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर सरपंच प्रवीण कुमार सोलंकी,समिति के इंद्रदास वैष्णव, दीपक आदरा, पूर्व सरपंच मोतीलाल चौधरी, जगदीश प्रजापत, श्रवण सिसोदिया, सत्यनारायण सिसोदिया, रमेश हीरागर आदि मजूद थे। 

बाप| डॉ.भीमराज अंबेडकर मेमोरियल समिति एवं सामाजिक समरसता समिति के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे में डॉ. अंबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाई गई। स्वामी कृपाचार्य सहित अन्य वक्ताओं ने डॉ. अंबेडर की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान संत गोपालदास, विधायक पब्बाराम विश्नोई, आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख मनमोहन थानवी, तहसीलदार हुकमसिंह, बाप सरपंच पूनम पालीवाल, कल्याणसिंह की सिड्‌ड सरपंच तुलछीदेवी, किशनलाल पालीवाल, रवि पालीवाल, कुंदन मेघवाल, भूराराम मेघवाल आदि उपस्थित थे। 

बालेसर|राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा बालेसर कस्बे के डाक बंगले में कार्यक्रम का आयोजन कर डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर उनको श्रद्धा से याद किया। इस अवसर पर बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस माैके पर जुडिया सरपंच हीराराम मेघवाल,राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ  के तहसील संयोजक गंगाराम, सहसंयोजक राजेंद्र पालीवाल, कैप्टन अमरसिंह इंदा, जीएसएस गोपालसर के अध्यक्ष नरपतसिंह इंदा, गिरधारीदान कविया, सहसंयोजक पृथ्वीसिंह आदि कई नागरिक मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित