बुधवार, 24 सितंबर 2014

मरुधरा शक्ति संगम, त्रिवेणी संगम-पथ संचलन की तैयारियों की समीक्षा


मरुधरा शक्ति संगम, त्रिवेणी संगम-पथ संचलन की तैयारियों की समीक्षा

फलौदी | राष्ट्रीय स्वयंसेवक  संघ के  २ अक्टूबर को होने वाले मरुधरा शक्ति संगम के अवसर पर आयोजित  होने वाले त्रिवेणी संगम को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं स्वयं सेवकों की बैठक मंगलवार को जिला प्रचारक श्यामसिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि फलौदी में इस प्रकार का पथ संचलन पहली बार होगा। इसमें राईका बाग स्थित हनुमान मंदिर मैदान से शेरगढ़ एवं ओसियां, लटियालपुरा स्कूल से फलौदी तहसील एवं मालियों का बास से बाप लोहावट तहसील के स्वयं सेवक एकत्र होकर तीन अलग अलग धाराओं के रूप में संचलन करते हुए नगरपालिका चौराहा पर दोपहर 3 बज कर 3 मिनट पर संगम करते हुए सामुदायिक भवन आदर्शनगर 3.15 बजे पहुंचेंगे। मुख्य कार्यक्रम 430 बजे रहेगा। 


जिला प्रचार प्रमुख मनमोहन ने बताया कि शक्ति, शौर्य, समरसता नाम संगम से पूर्व संचलन को ब्रह्म सभा 2.35 बजे राजपूत छात्रावास, 2.27 बजे मधुजी की बेरी, 2.28 बजे त्रिपोलिया, 2.37 बजे लटियाल मंदिर, 2.39 बजे राईका बाग, 2.42 बजे मलार रोड चौराहा, 2.39 बजे जवाहर प्याऊ, 2.52 बजे पुराना बस स्टैंड, 2.46 बजे जयनारायण व्यास सर्किल पर 2.46 एवं 2.55 बजे देखा जा सकेगा। भारतीय किसान संघ, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, विश्व हिन्दू परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, विद्या भारती, सेवा भारती, विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, संस्कृत भारती आदि के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर संपर्क कर रहे हैं। बैठक में संचलन प्रभारी तुलसाराम जिला कार्यवाह, धनराज सोनी, बिरमाराम, प्रीतेश, भगवान, भंवरसिंह, भीखालाल, सोहनराम, मनोज व्यास, भंवरलाल सोलंकी, हर्ष छंगाणी, जयेश पुरोहित आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित