शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

 

कन्नूर (केरल) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की कथिरूर में 1 सितंबर को हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी ने आज एक स्थानीय अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया। पुलिस ने बताया कि विक्रमन ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया।
आरएसएस कार्यकर्ता मनोज की अज्ञात गिरोह ने 1 सितंबर को कन्नूर जिले में थालेसरी के नजदीक राजनीतिक रूप से संवेदनशील कथिरूर में हत्या कर दी थी। हमले में पार्टी का एक अन्य समर्थक बुरी तरह घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरएसएस और भाजपा ने आरोप लगाया था कि इस घटना के पीछे माकपा का हाथ है और उन्होंने घटना के विरोध में हड़ताल भी आहूत की थी। कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार ने 6 सितंबर को कहा था कि हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। हत्या की जांच कर रही अपराध शाखा की विशेष टीम ने इस संबंध में माकपा की कथिरूर स्थाई समिति के नेता सहित कई लोगों से पूछताछ की थी।
स्त्रोत: http://zeenews.india.com/hindi/news/state/main-accused-in-the-murder-of-rss-worker-surrendered/232953

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित