शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् की ३३ वीं प्रबंध कारणी सभा का विधिवत शुभारम्भ आज से

जोधपुर।  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद्  की ३३ वीं  प्रबंध कारिणी  सभा का विधिवत शुभारम्भ १८ जुलाई २०१४ को प्रातः १० बजे बिरामी में होगा।  
परिषद के जिला अध्यक्ष कैप्टेन  उम्मीद सिंह राठोड़  ने बताया की अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के ३३ वीं  प्रबंधकारिणी सभा के बैठक राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ  के  भारतीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय इन्द्रेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कोर कमेटी  के बैठक से प्रारम्भ होगी .
बैठक में राष्ट्रीय चिंतन के विषय एवं आगामी वर्ष की भावी योजनाओं  पर विस्तृत चर्चा होगी एवं दूसरे सत्र में नेताजी आज़ाद हिन्द फ़ौज़ न्यास, सैनिक मातृ शक्ति संघटन एवं सैनिक परिवार कल्याण न्यास के विषय में चर्चा होगी.
बैठक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद  के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वी एम पाटिल, राष्ट्रीय संघटन मंत्री विजय कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ब्रिगेडियर इस सी  सरीन, मातृ शक्ति संगठन  की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती प्रभा यादव एवं राष्ट्रीय  कोर कमेटी  के सदस्य भाग लेंगे।

 तीन दिवसीय इस बैठक का समापन रविवार २० जुलाई को होगा।  २० जुलाई को होने वाले समारोह की अध्यक्षता पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान के  प्रदेशाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मान्धाता सिंह , मुख्य अतिथि जोधपुर के सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत , विशिष्ट अतिथि अमृत जैन होंगे।   समारोह के मुख्य वक्ता माननीय इन्द्रेश कुमार जी होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित