शनिवार, 10 नवंबर 2012

विवेकानंद सार्ध शती समारोह जोधपुर प्रान्त बैठक संपन्न

विवेकान्द सार्ध शती समारोह के पत्रक का विमोचन करते हुए क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख नन्द  लाल जी , प्रान्त संघचालक ललित जी शर्मा तथा प्रान्त सह कार्यवाह श्याम मनोहर जी 


विवेकान्द सार्ध शती समारोह के पत्रक का विमोचन करते हुए क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख नन्द  लाल जी , प्रान्त संघचालक ललित जी शर्मा तथा प्रान्त सह कार्यवाह श्याम मनोहर तथा जोधपुर प्रान्त के प्रचार प्रमुख शंकर लाल मंघनानी 
बैठक का इक दृश्य 
जोधपुर 10 नवम्बर 12 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रान्त की विवेकान्द सार्ध शती समारोह से सम्बंधित  बैठक आज श्रुतम में आयोजित की गई .दिन भर चली बैठक में वर्ष पर्यंत चलने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा हुई .  

बैठक में क्षेत्रीय प्रचारक माननीय नन्द लाल जी, प्रान्त प्रचारक माननीय मुरली धर    जी,प्रान्त संघचालक माननीय ललित जी शर्मा , प्रान्त कार्यवाह जसवंत जी खत्री, सह प्रान्त कार्यवाह श्याम मनोहर जी तथा विवेकान्द सार्ध शती समारोह आयोजन समिति, जोधपुर प्रान्त के सह सयोंजक मोती लाल जी सोनी तथा  विवेकानंद केंद्र राजस्थान क्षेत्र की जीवनव्रती रचना  दीदी बैठक में उपस्थित थे . 

बैठक में विवेकानंद सार्ध  शती समारोह की जानकारी के पत्रक का विमोचन किया गया।

विश्व संवाद केंद्र, जोधपुर द्वारा प्रकाशित "थार संवाद " के दीपावली विशेषांक  का विमोचन भी किया गया। 

प्रांतीय बैठक में प्रान्त के अधिकारी, विभाग प्रचारक जिला प्रचारक , विभाग कार्यवाह , जिला कार्यवाह तथा विवेकान्द सार्ध शती समारोह आयोजन समिति  विवेकानंद सार्द शती समारोह समिति   जोधपुर प्रान्त के प्रांतीय अधिकारी, विभाग  तथा जिला सयोंजको ने भाग लिया . 

 इस अवसर पर पूजनीय माधव गौ विज्ञानं अनुसन्धान संसथान, भीलवाडा द्वारा राजस्थान राज्य स्तरीय आयोजित की गई गौ विज्ञानं अनुसन्धान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा 2012   के जोधपुर प्रान्त के प्रमाण पत्रों का जिलासह वितरण किया गया। यह जानकारी जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष अनिल जी अग्रवाल ने यह जानकारी दी।

गौ  विज्ञान परीक्षा के राज्य संयोजक कृष्ण गोपाल जी वैष्णव ने  बताया की 21 सितम्बर को सम्पूर्ण राजस्थान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे  2  लाख  78 हजार 51 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का परिणाम 2 नवम्बर को घोषित  किया गया। जिला एवं तहसील स्तर पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।
दुसरे चरण में राज्य स्तरीय विजेताओ के चयन हेतु परीक्षा 2 दिसम्बर 2012 को जिला केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। राज्य स्तर  पर प्रथम विजेता को 11000, द्वितीय को 5100 तथा तृतीय स्थान पर 3100 रूपये का पारितोषिक प्रदान किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित