मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

विजयदशमी पर्व पर परम पूजनीय सरसंघचालक मोहनराव जी भागवत के उधबोधन का नागपुर से सीधा प्रसारण

नये आवरण में www.rss.org 

विजयदशमी पर्व पर परम पूजनीय सरसंघचालक मोहनराव जी भागवत के उधबोधन का नागपुर से सीधा  प्रसारण साधना  टी वी चैनल पर सवेरे 8 बजे से  दिखलाया जायेगा।
विजयादशमी समारोह की अध्यक्षता अर्शा विद्यापीठम के स्वामी दयानंद सरस्वती करेंगे। सरसंघचालक मोहन भागवत के भाषण के पहले शारीरिक अभ्यास की प्रस्तुति भी दी जाएगी।

स्वामी दयानंद  सरस्वती 
इस साल आरएसएस की 87वीं जयंती मनाई जा रही है। वर्ष 1925 में विजयादशमी के मौके पर ही डा. केशव बलिराम हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी। इस मौके पर हर साल संघ प्रमुख नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में उधबोधन देते हैं। उस समय से लेकर अब तक यह एक परंपरा बन गई है।
 
स्वामी दयानंद सरस्वती वेदांत के प्रतिष्ठित शिक्षक हैं। पश्चिमी संस्कृति के बारे में उनकी गहरी समझ ने उन्हें एक ऐसा शिक्षक बना दिया है जिनका भाषण श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है। अर्शा विद्या गुरुकुलम एक ऐसा संस्थान है जहां अद्वैत वेदांत, संस्कृत, योग, आयुर्वेद, ज्योतिषशास्त्र और भारतीय शास्त्रीय ज्ञान की पारंपरिक शिक्षा दी जाती है।


इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वेब साईट www.rss,org      www.newsbharti.com
तथा  www.tarunbharat.net
 पर भी देखा जा सकता है।
साधना टी वी डिश  टी वी 1302 पर     टाटा स्काई  पर 185 , एयरटेल पर 697 तथा डी  डी डायरेक्ट प्लस 25 पर देखा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित