बुधवार, 17 अक्तूबर 2012

पथ संचलन में दिखा अनुशासन ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा के साथ किया स्वयंसेवकों का स्वागत

पथ संचलन में दिखा अनुशासन

ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा के साथ किया स्वयंसेवकों का स्वागत 



बगड़ी नगर . कस्बे में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में निकाले गए पथ संचलन का ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा एवं मार्ग में विभिन्न तरह की रंगोलियां बनाकर स्वागत किया। जयस्थल मैदान से दोपहर तीन बजे घोष की दो वाहिनियों की मधुर धुन के साथ सैकड़ों स्वयंसेवक संघ की गणवेश पहने कदम से कदम मिलाते हुए उत्साह के साथ चल रहे थे। संचलन मार्ग में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया। पथ संचलन ग्राम के रामदेव मंदिर, हनुमान देवरा, बाग का दरवाजा, कनबाग दरवाजा, चारभुजा मंदिर, बोहरों का बास, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, जोशी मोहल्ला होते हुए सीनियर विद्यालय प्रांगण में पहुंचा। यहां पर संघ संस्थापक डा. केशवराव हेडगेवार, माधव सदाशिव गोलवलकर तथा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर हरिसिंह जैतावत, जिला संघचालक डा. श्रीलाल, प्रांत व्यवस्था प्रमुख कमल गोयल, मंगलाराम देवासी, नायब तहसीलदार चिंरजीलाल, थानाधिकारी सवाईसिंह आदि मौजूद थे। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने दंड युद्ध, नियुद्ध, सूर्य नमस्कार आदि का प्रदर्शन किया। 

source:bhaskar.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित