शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

विराट हिंदू सम्मेलन सज्जन शक्ति को संगठित करने का प्रयास - मुरलीधर

प्रान्त प्रचारक मान . मुरलीधर जी बैनर का विमोचन करते हुए 
विराट हिंदू सम्मेलन सज्जन शक्ति को संगठित करने का प्रयास - मुरलीधर
जैसलमेर 13-9-2012 भारत एक हिंदू राष्ट्र है। यह सनातन विचार है, इसे सबके हृदय में जागृत और स्थापित करना है। इस विचार का पुण्य स्मरण करवाने के लिए आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राकट्य कार्यक्रम 'विराट हिंदू सम्मेलन' का आयोजन जैसलमेर में किया जा रहा है। संघ के प्रांत प्रचारक मुरलीधर ने संघ के विविध संगठनों की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए व्यक्त किए। बैठक में जिला संघ चालक त्रिलोकचंद खत्री और विविध संगठनों सीमाजन कल्याण समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, भारतीय मजदूर संघ, आदर्श शिक्षण संस्थान, शिक्षक संघ (राष्ट्रीय), विश्व हिंदू परिषद, सहकार भारती आदि के कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहनराव भागवत जैसलमेर में 'हिंदू शक्ति संगम' के अवसर पर हमारे बीच आ रहे हैं। आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब संघ प्रमुख के रूप में भागवत सीमावर्ती जिले में पहुंच रहे हैं। संघ के प्रांत प्रचारक ने प्रस्तावित कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज की व्यवस्थाओं पर विचार करें, प्रयास करें और कार्यकर्ताओं को गतिशील करें। उन्होंने सरसंघचालक के प्रवास के दौरान आयोजित होने जा रहे विराट पथ संचलन के संबंध में बताया कि एक दिशा में हजारों स्वयंसेवकों के अनुशासित रुप से कदमताल करने से कई प्रश्नों के उत्तर स्वत:: ही मिल जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि विराट हिंदू सम्मेलन सज्जन शक्ति को संगठित करने का प्रयास है। जिसमें प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को शामिल किया जाना है। इसके लिए हम सभी को प्रयास की पराकाष्ठा तक जाना है।

बैनर का विमोचन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक मुरलीधर ने विराट हिंदू सम्मेलन और पथ संचलन से संबंधित बैनर तथा अन्य प्रचार सामग्री का विमोचन स्थानीय संघ कार्यालय में किया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि जैसलमेर के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रहे विराट हिंदू सम्मेलन में प्रत्येक परिवार से लोग पहुंचे, इसलिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है। इस अवसर पर जिला संघचालक त्रिलोकचंद खत्री सहित संघ के विविध संगठनों के पदाधिकारी राणीदान सेवक, मुरलीधर खत्री, डॉ$ दाऊ लाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण नागौरी, नटवर व्यास, जगदीश पुरोहित, अरुण बल्लाणी, टीकूराम गर्ग, गिरिराज व्यास, उमेश बिस्सा, महेश वासु, लालूसिंह सोढ़ा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित