सोमवार, 4 जून 2012

सीए,पत्रकार ले रहे संघ का प्रशिक्षण


1013 स्वयंसेवक शामिल
 नागपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर में देश-विदेश के 1013 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। इनमें सीए,पत्रकार से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के नौकरीपेशा शामिल हैं। रेशमबाग स्थित डॉ.हेडगेवार स्मृति भवन परिसर में प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण शिविर के सर्वाधिकारी डॉ. जयंती भाई भडेसिया ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इस बार विदेशों से 7 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। 14 मई से शुरु हुआ यह शिविर सुबह साड़े पांच बजे से रात 10 बजे तक चलता है। इसमें शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इस बार पहली बार स्वयंसेवकों के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। जम्मू कश्मीर से अंडमान तक व पूर्वोत्तर राज्यों से स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। 26 व 30 की उम्र के 308 स्वयंसेवक हैं। 21 से 25 वर्ष के 257 स्वयंसेवक हैं। इनमें 5 डॉक्टर, 224 नौकरीपेशा,1 सीए, 12 अभियंता, 10 वकील, 192 शिक्षक, 90 किसान व 7 पत्रकार शामिल हैं। 78 प्रचारक भी हैं। केरल से सर्वाधिक 94 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। जम्मू से एकमात्र स्वयंसेवक आया है। विदर्भ से 21 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। अमेरिका व नेपाल से 2-2 व मलेशिया से 1 स्वयंसेवक शामिल हुआ है।

11 को समापन : 11 जून को शाम 6.30 बजे प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा। पंजाब केसरी के संचालक अश्विनी कुमार उपस्थित रहेंगे। सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत संबोधित करेंगे। वर्ग कार्यवाह जसवंत खत्री, व्यवस्था प्रमुख दिलीप हाडगे, नागपुर महानगर कार्यवाह मोहन अग्निहोत्री, सहकार्यवाह अरविंद कुकड़े व विश्व संवाद कंद्र के सुधीर पाठक पत्र परिषद में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित