मंगलवार, 31 मई 2011

“Scale of corruption in society is a matter of serious concern” says Dr Manmohan Vaidya in Bangalore

Dr Manmohan Vaidya speaking on the occasion.


Bangalore: “Corruption, today has grown to a large extent, the scale of corruption in society is a matter of serious concern. Rashtriya Swayamsevak Sangh will support all genuine attempts to fight against corruption” says Dr Manmohan Vaidya, Akhil Bharatiya Prachara Pramukh of RSS on Sunday.

He was addressing in an Intellectual meet, on a topic Jan Lok Pal Bill, organised by ‘Manthana’ an intellectual forum of Vijayanagar, Bangalore.

Dr Vaidya said, “RSS has already passed a resolution against corruption in recently held Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha at Puttur. RSS demands transparency in governance at all levels. whatever the law or Act which may be passed by any government, until the people are not keeping themselves non-corrupt there is no scope for a change. So there is a need of transformation at individual level to have a good character of a responsible citizen. Since individuals create society and from society a nation is built, the common man should possess all good manners first to daclare war on corruption”

“Political issues and the Politics itself is capturing maximum space in social life. The officers of all Public office should show a courage to fight against corruption. CBI, a major investigative agency of India is still showing hesitation in case of Hasan Ali case, even after a warning from Supreme Court. Hence all offices of public life should show a courage against spreading nature of corruption. TN Sheshan after becoming Chief Election Commissioner has set an example of being courageous over corruption in elections. After his tenure he has left such model footsteps by which rest of the election commissioners are working with a courage to minimise corruption in politics. We need people with strong courage and conviction on corruption-free communications.”, Dr Vaidya opinioned.

Delivering a key-note address, VS Hegde, noted advocate, said that ” politicians are resisting in passing the bill since 1968 because of a fear that if they pass anti-corruption bills, they themselves will be punished at later intervals. Lokpal bill though underwent so many modifications since the time it was put forward, it is still a snake without teeth. To make it more powerful and effective, the demand is for passing Jan Lok Pal Bill instead of Lokpal Bill. We should give proper protection to all whistle blowers, who indulged in fighting against corruption. Corruption at government and even at non-governmental sector also should be tackled with specific legal routes. Unfortunately, politicians are not showing enough courage to pass Jan Lokpal Bill”

The Seminar was attended by a select audience in the premises of Sri Sharada Adhyatma Mandir at Vijayanagar organised by Manthana-Vijayanagar at Bangalore .

http://samvada.org/2011/news/scale-of-corruption-in-society-is-a-matter-of-serious-concern-says-dr-manmohan-vaidya-in-bangalore/

शुक्रवार, 27 मई 2011

महारण प्रताप स्मारक पूर्व निर्धारित स्थान पर ही बनेगा




पाली में लंबे समय के संघर्ष के बाद महाराणा प्रताप स्‍मारक निर्माण की नींव 22 मई 2011 को पाली के धानमंडी क्षैत्र स्थित जुनी कचहरी में रखी गई, जिस पर काम भी उसी दिन से शुरू हो गया। लेकिन अगले ही दिन पाली नगर
परिषद की उपसभापति शमीम मोतीवाला समेत कांग्रेस के 6 मुस्‍लीम पार्षदों द्वारा इस स्‍मारक निर्माण का विरोध करते हुए अपने इस्‍तीफा दे दिया गया।
ये सभी पार्षद महाराणा प्रताप स्‍मारक के एक दरगाह के सामने बनाये जाने का विरोध कर रहे थे। इन पार्षदों द्वारा इस्‍तीफे दिये जाने के साथ साथ महाराणा प्रताप स्‍मारक का कार्य शुरू करवाने वाले जिला कलेक्‍टर श्री नीरज पवन को भी संघ व भाजपा से जुडा बता कर इन्‍हें अल्‍पसंख्‍यक विरोधी बताया एवं इन्‍हें हटाने की मांग की। राज्‍य सरकार द्वारा इन पार्षदों के दबाव में सोमवार को काम रूकवा दिया गया। जिसकी जानकारी पाली के नागरिकों
को मिलने के बाद मंगलवार को सभी ने जिला कलेक्‍टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर स्‍मारक निर्माण का कार्य रूकवाये जाने के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया।
जिसके पश्‍चात जिला कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में दोनों पक्षों की बैठक हुई जिसमें स्‍मारक का निर्माण पूर्व निर्धारित स्‍थान पर ही करवाये जाने संबंधी निर्देश जिला कलेक्‍टर ने दिये। इस निर्णय के बाद वहां उपस्थित सभी नागरिकों में हर्ष व्‍याप्‍त हो गया। इस अवसर पर स्‍मारक निर्माण समिति अध्‍यक्ष एडवोकेट शैतानसिंह सोनगरा, एडवोकेट सोहनराज मेहता, समाजसेवी मेघराज बंब, परमेश्‍वर जोशी, अनिल भंडारी, महावीर सालेचा, निखिल व्‍यास, निमित लश्‍करी, धनराज दैया समेत सैंकडों नागरिकों द्वारा महाराणा प्रताप स्‍मारक के लिये प्रदर्शन किया गया।

निखिल व्‍यास, पाली

शनिवार, 21 मई 2011

समन्वय संवाद के स्त्रोत थे देवर्षि नारद मुनि

आदि पत्रकार देवऋषि नारद की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन
बीकानेर २०.५.२०११। देवऋषि नारद सतयुग के महान युग समन्वयक थे जो कि देवता, दान व मृत्युलोक के मध्यम समन्वय एवं संवाद के प्रमुख स्रोत थे। उन्हें दुनिया का पहला पत्रकार भी कहा जाता है। वर्तमान युग में निर्भीकता से पत्रकार जगत यह कार्य कर रहा है और इसके प्रेरणास्रोत भी मुनि नारद हैं।

यह विचार प्रज्ञा प्रवाह के सह क्षेत्र संयोजक गंगाबिशन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से आदि पत्रकार देवऋषि नारद की जयंती पर आयोजित गोष्ठी में व्यक्त किए। उन्होंने आज की मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों से सम-सामयिक विषयों पर अपनी मुखर अभिव्यक्ति को शाश्वत रखने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार जगत प्रशासन का काम कर रहा है। सामाजिक सरोकार में पत्रकारिता जगत ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। देश में हुए विभिन्न घोटालों का पर्दाफाश पत्रकार जगत ने ही किया है। सतयुग में जो छवि नारद मुनि की थी वही छवि आज एक पत्रकार की है।

संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन ने की। संगोष्ठी का शुभारंभ देवऋषि नारद के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। मदन स्वामी ने काव्य गीत प्रस्तुत किया। विभाग प्रचार प्रमुख जेठानंद व्यास ने आगंतुकों व अतिथियों से सम्मान की शृंखला जारी रखने एवं सम-सामयिक विषय पर सक्रिय भागीदारी की बात कही। इस अवसर पर पत्रकारिता जगत से जुड़े सात पत्रकारों का सम्मान किया गया। गंगाबिशन व जैन ने पत्रकारों को प्रतीक चिह्न, शॉल व माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में विभाग के प्रांतीय प्रचार प्रमुख महेन्द्र दत्त देव, संस्कार भारती के पेंटर भोजराज, भाजपा शहर अध्यक्ष शशिकांत शर्मा, जे।पी।व्यास, विनोद भोजक सहित अनेक लोग मौजूद थे।


स्त्रोत : http://epaper.bhaskar.com/epapermain.aspx?edcode=191&eddate=5%2f21%2f2011&querypage=2

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित