रविवार, 27 फ़रवरी 2011

सम्मानित होकर घर वापसी करेंगे कश्मीरी हिंदू



नई दिल्ली। कश्मीर से हिंदुओं के विस्थापित होने के पीछे राजनीति को जिम्मेदार ठहराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि हिंदू सम्मानित और सुरक्षित होकर अपने घर वापस लौटेंगे।


भागवत ने यहा जम्मू कश्मीर विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित शिवरात्रि महोत्सव में उपस्थित कश्मीरी परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि सीधी सी बात है कि कश्मीर में रहने वाले लोग कश्मीर में ही रहेंगे। इसे लेकर बेकार में भारी बबाल हो रहा है और उलटी नीति चल रही है क्योंकि इसके पीछे राजनीति आ गई है।


उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में कश्मीर से चार लाख हिंदू विस्थापित हो गए। अपने घर सम्मान के साथ वापस जाना उनका अधिकार है इसलिए जब तक हिंदू सम्मानित, सुरक्षित नहीं हो जाएं तब तक कश्मीर वापस नहीं जाएं।


भागवत ने कहा कि स्वतंत्र भारत में इस तरह की अराजकता हो रही है और कानून की बात आती है तो कहा जाता है वहा धारा 370 है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो धारा 370 को हटाया क्यों नहीं जाता। उस स्थिति को बदलना चाहिए जो आजाद भारत में नागरिकों को सम्मान और सुरक्षा के साथ नहीं रहने देती।


भागवत ने कश्मीरी पंडित परिवारों से आह्वान किया कि वे अपनी आने वाली पीढि़यों में भी इस भाव को बनाए रखें और अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखें। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कट्टरपंथी लोग हैं जिनके कारण लोगों को विस्थापित होना पड़ता है। भारत में पूर्वांचल में गारो जाति इस व्यथा का उदाहरण है। सारे देश को इस स्थिति को समझना होगा।


भाजपा का नाम लिए बिना संघ प्रमुख ने कहा कि इस दिशा में राजनीतिक लोग भी काम कर रहे हैं जो वहा तिरंगा फहराते हैं। एक बार वे सफल हो गए लेकिन दूसरी बार उन्हें सफल नहीं होने दिया गया और कुछ दूरी पर रोक लिया गया।


इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्मृति ईरानी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को लेकर नारे दिए जाते हैं लेकिन वे आज तक अपनी वापसी की तैयारी नहीं कर पाए।


उन्होंने कहा कि लेकिन जब हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे तो देश का राजनीतिक दृष्टिकोण बदलेगा और हम अपनी बात मनवाकर रहेंगे। इस अवसर पर सामूहिक शखनाद भी किया गया। इससे पहले भागवत और स्मृति को परंपरागत कश्मीरी वेशभूषा पहनाकर उनका सम्मान किया गया।


गुरुवार, 24 फ़रवरी 2011

'Conspiracy exists to malign the image of RSS'


Q&A: Manmohan Vaidya, the Akhil Bharatiya Prachar Pramukh of RSS 'Conspiracy exists to malign the image of RSS' Gyan Varma / New Delhi February 20, 2011, 0:24 IST


Manmohan Vaidya, the Akhil Bharatiya Prachar Pramukh of RSS, tells Gyan Varma that the investigative agencies are working under political pressure to defame the RSS
A senior member of the RSS, Indresh Kumar, has been named in the charge-sheet in the Ajmer blast case but he has not been made an accused. The Central Bureau of Investigation has also questioned him. Why do you think his name is coming up in all these cases?

Even after the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) has openly said it will cooperate in investigations, names of senior RSS members are being taken by the media and some political leaders even before the investigations are complete. This is not fair. Though Indresh Kumar has not been made an accused in any case, the investigating agencies are asking about his link. The reasons they would know best.

Much before the Ajmer blast charge-sheet was submitted, a news channel showed a CD (in July 2010) claiming to have investigation details linking Indresh Kumar with terrorist acts. We think there is a deliberate attempt to malign him and the RSS. The selective leakage of investigation details to selected media smells of a conspiracy against the RSS. This is not just an investigation, there is something more to it.

Why is the RSS averse to the word ‘saffron terror’? The word jehad has also been associated with terrorist activities by the same government.

Jehadi terrorism is a global phenomenon and the world is facing its heat. All the affected countries are now talking of mutual cooperation and coordination to fight against it. The people who are involved in these activities claim they are doing it in the name of jehad and jehad is supported by Islamic theology. There is no such philosophy in Hinduism that supports violence of any kind. The colour saffron is associated with our national and cultural identity. It is also part of our national flag. The saints and sanyasis of various religious orders in India wear saffron robes as a symbol of renunciation and are equally revered by people of all sects. Therefore, to use the term ‘saffron terror’ is absurd, baseless and completely wrong because no Hindu philosophy supports it. A few sporadic reactionary terror attempts have no similarity with jehadi terrorism.

You have often said there is a bigger conspiracy to defame the RSS and its members by making these allegations. Please explain who is behind these allegations?

The RSS has already said it will cooperate in investigations. But even before an investigation is complete, statements are made against the RSS. This hints at a conspiracy against the RSS to malign its image.

Maharashtra’s ATS has intercepts of conversations of Colonel Purohit and Dayanand Pandey, the main accused in the Malegaon blast, telling that they had hatched a plot to kill Mohan Bhagwat, then Sarkaryavah of RSS and Indresh Kumar. They were heard spewing venom against the RSS and Vishwa Hindu Parishad in their conversations, which are in the custody of the police. The Maharashtra ATS has also revealed these conversations in the Malegaon blast charge-sheet. To say Sangh functionaries are involved in some terror acts with them is completely baseless and wrong.

No statements should be made until investigations are completed, charges framed and proved in court. Yet statements are being made and selective leakage of investigation information is being done to some sections of the media, compelling anybody to believe there is a conspiracy against the RSS.

The report of military intelligence published in a newspaper recently categorically said Colonel Purohit and Dayanand Pandey were involved in forming Abhinav Bharat and that they had also tried to contact and influence some workers of the RSS and the VHP to get involved in carrying out some terror acts. We want to know who is the brain behind all these attempts. In the letter of the Sarkaryavah of the RSS to Prime Minister Manmohan Singh, he has said Colonel Purohit tried to increase proximity with the RSS on the basis of his position and pro-Hindu views and tried to create divisions among the RSS cadre and like-minded organisations. We want to know why a serving military officer of his rank would do it? It seems there is a deeper conspiracy and that is why the RSS has demanded an independent inquiry to investigate this.

The RSS has often been accused of being a closed and secretive organisation. But now we see the Sarsanghchalak taking part in street protests and public functions more. Is it also part of the strategy to open up the RSS?

The RSS works in open fields and anybody can participate in its activities. To call this organisation ‘closed and secretive’ is laughable. We regularly have interaction with various people of our society. People of diverse thoughts and ideas are contacted and invited to participate in our programmes. How can it be closed or secretive? The RSS is involved in the work of character building and organising the entire society. We believe this work is a silent one. But being silent doesn’t mean it is secretive. Yet whenever there is a need or false allegations against the RSS, we are compelled to come out to protest or to clarify.

Do you believe investigating agencies are not doing their job properly and are instead getting into political conspiracies and a witch hunt to defame the RSS?

It seems either the investigating agencies are not doing a fair job or they are not being allowed to carry out unbiased, fair and free investigations. Otherwise, the confidential confession of Swami Aseemanand would not have been leaked selectively to the media. The investigating agencies do not have evidence against the RSS but a Congress party general secretary was seen repeatedly saying he has evidence. We want to know why did the investigating agency give him evidence? How does he have the evidence? If he has it, then he should give it to the investigating agencies. Such statements suggest the investigating agencies are not being allowed to investigate impartially and properly.
This is the not the first time fingers are being pointed at the RSS. It has happened in the past too. Why do you think the RSS is under attack again?

History shows that whenever the ruling Congress party or the government has been in trouble, they have sharpened their attack on the RSS by making false and baseless allegations which could never be proved. At present, the Union government is surrounded by allegations of corruption, bad governance and its failure to curb a particular type of terrorism. The government is not taking decisive action against corruption and terrorism. That is the only reason the Union government is making these allegations to deflect people’s attention.

The RSS has for the first time written to the Prime Minister and also sought an appointment with him. If you believe there is a political conspiracy against the RSS, then what makes you think these meetings will help?

Should we not expect just action from our Prime Minister Manmohan Singh? It is his responsibility as the PM to see that investigations are carried out fairly. There is ample evidence with the police that there was a plan to attack and kill senior members of the RSS. Yet the Maharashtra Police deposed in the High Court that they have taken a conscious decision not to investigate this further. How can the government allow the police not to investigate? It is a very serious issue. We expect that the Prime Minister should rise above political issues and differences and should work in favour of national interest.


source: http://www.businessstandard.com/india/news/qa-manmohan-vaidyaakhil-bharatiya-prachar-pramukhrss/425805/

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011

आरएसएस ने एक लाख से ज्यादा घरों में संपर्क किया



जोधपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जोधपुर महानगर में संघ कार्यकर्ताओं का संपर्क अभियान रविवार की देर रात समाप्त हुआ।

इस अभियान में लगभग 1 लाख 10 हजार घरों तक संघ कार्यकर्ता पत्रक वितरित किए। महानगर संघ चालक कांतिलाल ठाकुर ने बताया कि हिन्दू विरोधी दुष्प्रचार की राजनीति, कश्मीर समस्या व राम जन्मभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी देने के उदेश्य से दस फरवरी से अभियान प्रारंभ किया गया था। इसमें स्वयंसेवकों ने महानगर की 92 बस्तियों में 352 टोलियों में घर-घर जाकर लोगों को पत्रक बांटे । ठाकुर ने बताया कि आरएसएस की इस मुहिम को लोगों का समर्थन मिला। उन्होंने बताया कि लोग अब सरकार की दोहरी नीतियों को अच्छी तरह जानने लगे हैं और समय आने पर सबक भी सिखाएंगे।
source: http://epaper.bhaskar.com/epapermain.aspx?edcode=17&eddate=2/22/2011&querypage=5


संघ के कार्यकर्ताओं ने गांवों में किया जनसंपर्क

जैसलमेर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा चल रहा संपूर्ण देश में संपर्क अभियान जोर शोर से चल रहा है। जिले में उमेश बिस्सा, मनोज कुमार, देवीसिंह व आईदानसिंह के नेतृत्व में एक दल ने दुर्ग बस्ती में संपर्क किया।

इसी प्रकार तहसील के खुहड़ी खण्ड में संपर्क किया गया। बेरसियाला के पूर्व सरपंच खुमाणसिंह के नेतृत्व में गांव में जनसंपर्क किया गया वहीं काठा में पदमसिंह द्वारा सपंर्क किया गया। सत्तो व म्याजलार में उम्मेदसिंह, डूंगरसिंह, तखेन्द्रसिंह, भंवरूराम, अभय सेठ, पवन कुमार मोखमसिंह, भीखूसिंह, प्रदीप, दलपतराम, सुरेश ने संपर्क किया। दव व हटार में मानसिंह व दादूराम ने संपर्क किया। इन सभी गांवों में तहसील के धर्म जागरण प्रमुख अलसगिरी, जिला प्रचारक बाबूलाल, सीमांत कल्याण समिति के जिला संगठन मंत्री श्रीराम राईका ने संपर्क का उद्देश्य बताया।

गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि हिंदू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद का नाम देना राजनीतिक चालबाजी के सिवाय और कुछ नहीं है। संघ के प्रति हिंदू समाज के विश्वास व सहकार से यह स्पष्ट है कि ऐसे षडयंत्रों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मार्ग अवरुद्ध नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर तीनों ही विषयों पर पत्रक वितरित किए गए।
source : http://epaper.bhaskar.com/epapermain.aspx?eddate=2%2f22%2f2011&edcode=147



शनिवार, 12 फ़रवरी 2011

आरएसएस की मांग, मोहन भागवत पर केमिकल हमले की साजिश की जांच होपुरोहित,पांडे ने रची हत्या की साजिश!

माननीय मनमोहन जी वैद्य प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए साथ में है राम माधव जी
source: http://punjabkesari.com/E-Paper/Delhi.htm


नई दिल्ली। अजमेर दरगाह, मक्का मस्जिद और मालेगांव धमाकों में सामने आए कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ को भी बड़ा खतरा था। संघ के नेता सुरेश जोशी द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन
सिह को भेजे गए एक खत में यह खुलासा किया गया है। पत्र के अनुसार मालेगां
व धमाकों के आरोपी कर्नल पुरोहित और दयानंद पांडे, आरएसएस के तत्कालीन महासचिव मोहन भागवत को मारना चाहते थे।संघ ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस मामले की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच की जाए।

संघ के नेता सुरेश जोशी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखकर जिक्र किया है कि कुछ लोग भगवा आतंकवाद के नाम पर संघ की गरिमा को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। सोनी ने कहा कि रानीतिक साजिश के तहत ही मालेगांव धमकों के आरोपियों को संघ से जोड़ा जा रहा है ताकि संघ को बदना
म किया जा सके। पत्र के अनुसार मालेगांव धमाकों के मुख्य आरोपी कर्नल पुरोहित और दयानंद पांडे तत्कालीन संघ सर संचालक मोहनराव भागवत और संघ के एक और नेता इंद्रेश कुमार की हत्या करने का षढयंत्र रच रहे थे।

शुक्रवार को आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने पत्र की कुछ प्रतियां एक प्रेस कॉफ्रेंस में जारी की। इस दौरान वैद्य ने कहा कि महाराष्ट्र एटीएस द्वारा दायर चार्जशीट में इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि मालेगांव धमकों के आरोपी
संघ और भाजपा के खिलाफ साजिश रच रहे थे। इस दौरान संघ ने प्रधानमंत्री से मांग की इन सभी मामलों की संपूर्ण और निष्पक्ष जांच की जाए।
source:http://www.patrika.com/news.aspx?id=532803




मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने प्रधानमंत्री से आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत और वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार की हत्या के षडयंत्र की स्वतंत्र जांच की मांग की है। आरएसएस का आरोप है कि एटीएस महाराष्ट्र ने इस तथ्य को दबाने की कोशिश की है, ताकि हिंदू आतंकवाद और आरएसएस के तार जुड़े हुए दिखाई दें।

आरएसएस ने मांग की है कि मालेगांव ब्लास्ट के आरोपियों के संबंधों की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए, ताकि उनके आकाओं और संबंधों का खुलासा हो सके।

संघ के महासचिव सुरेश जोशी ने प्रधानमंत्री को लिखे एक 6 पेज के पत्र में कहा है एटीएस महाराष्ट्र मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी के संघ के वर्तमान सरसंघ चालक मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार की हत्या के षडयंत्र की ठीक तरह से जांच नहीं कर रहा है। क्योंकि इससे एटीएस को आशंका है कि ब्लास्ट के आरोपियों का असली चेहरा सामने आ जाएगा और यह भी साबित हो जाएगा कि वे आरएसएस के भी विरोधी रहे हैं।

जोशी ने अपने पत्र में महाराष्ट्र एटीएस की 20 जनवरी 2009 को पेश की गई चार्जशीट का हवाला दिया, जिसमें आरोपियों कर्नल पुरोहित और दयानंद पांडे के बीच हुई बातचीत का विवरण था। इसमें उन्होंने मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार की कैमिकल हथियारों से हत्या करने के षडयंत्र की चर्चा की।

लेकिन एटीएस ने बांबे हाई कोर्ट में इस तथ्य को दबाने की कोशिश की क्योंकि इससे उनकी (महाराष्ट्र एटीएस) आरएसएस और मालेगांव के आरोपियों को एक साथ संदेह के दायरे में रखने की कोशिश बेअसर हो जाएगी।
source: http://www.bhaskar.com/article/NAT-rss-writes-letter-to-pm-1843744.html?HT3=

एटीएस पर संघ के गंभीर आरोप

Oneindia Hindi - ‎15 घंटे पहले‎
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि मालेगांव धमाके के मामले के मुख्य अभियुक्तों कर्नल पुरोहित और दयानंद पांडे ने संघ प्रमुख मोहन भागवत और वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार को मारने की साज़िश रची थी. प्रधानमंत्री को लिखे गए एक पत्र में संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने कहा है कि मालेगाँव की जाँच कर रहे आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के पास इसकी जानकारी है लेकिन इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे समय में जब मालेगाँव, अजमेर और ...

प्रधानमंत्री के नाम संघ का पत्र

प्रभात खबर - ‎15 घंटे पहले‎
नयी दिल्लीः मालेगांव, अजमेर और हैदाराबाद विस्फ़ोट मामले में सरकारी जांच को दुष्प्रचार की साजिश का हिस्सा बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इन मामलों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से जांच करने के लिए एक स्वतंत्र आयोग गठित करने के वास्ते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है और मुलाकात के लिए समय मांगा है. संघ की ओर से प्रधानमंत्री को यह पत्र कल सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने लिखा जिसमें कर्नल पुरोहित और दयानंद ...

भगवा आतंकियों को दुश्मन मानता है संघ

नवभारत टाइम्स - ‎१०-०२-२०११‎
नई दिल्ली।। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भगवा आतंकवाद से अपने को पूरी तरह अलग करते हुए कहा है कि वह इसके खिलाफ है और भगवा आतंकियों ने तो संघ को टॉप अधिकारियों को भी खत्म करने का प्लान बनाया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संघ नेता सुरेश जोशी ने पीएम मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में मालेगांव बम विस्फोट के आरोपी बर्खास्त आर्मी ऑफिसर श्रीकांत पुरोहित और उनके सहयोगी शंकराचार्य दयानंद पांडे का जिक्र किया है। ...

पुरोहित,पांडे करना चाहते थे भागवत की हत्या!

Patrika.com - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली। अजमेर दरगाह, मक्का मस्जिद और मालेगांव धमाकों में सामने आए कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ को भी बड़ा खतरा था। यह खुलासा हुआ है 2008 में संघ की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिह को भेजे गए एक खत से। पत्र के अनुसार मालेगांव धमाकों के आरोपी के कर्नल पुरोहित और दयानंद पांडे, आरएसएस के तत्कालीन महासचिव मोहन भागवत को मारना चाहते थे। सूत्रों के अनुसार संघ के नेता सुरेश जोशी ने 2008 में ...

पीएम के नाम संघ का खत

Patrika.com - ‎7 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।मालेगांव, अजमेर और हैदाराबाद विस्फोट मामले में सरकारी जांच को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दुष्प्रचार की साजिश बताते हुए इनकी निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के लिए एक स्वतंत्र आयोग गठित करने की मांग की है। इस संबंध में संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गुरूवार को पत्र लिखा और मुलाकात का समय मांगा है। पत्र में कर्नल पुरोहित व दयानंद पांडेय के षड्यंत्र को राजनीतिक हथकंडा बताते ...

RSS के दोस्त नहीं, दुश्मन हैं पांडेय और कर्नल पुरोहित!

IBN Khabar - ‎१०-०२-२०११‎
नई दिल्ली। मालेगांव धमाके में गिरफ्तार दयानंद पांडेय और कर्नल पुरोहित को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़ने के खिलाफ संघ के सर कार्यवाह भैया जी जोशी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में आरोप लगाया गया है कि दोनों संघ के खिलाफ काम करते रहे हैं इसके बावजूद उन्हें संघ से जोड़ने की कोशिश हो रही है। जोशी ने कहा कि दयानंद पांडेय और कर्नल पुरोहित ने संघ को तोड़ने की कोशिश की थी। ये मामला 2005 का है। ...

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ - जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ

आरएसएस ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

नागौर। देश की समस्याओं के प्रति आम जनता को जागरूक करने का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ेअभियान गुरूवार को आरंभ हो गया। अभियान के पहले दिन संघ कार्यकर्ता विभिन्न मोहल्लों में गए।

जिले में 215 टोलियों का गठन अभियान के दृष्टिगत किया गया है। ये टोलियां 1329 गांवों व ढाणियों में घर-घर जाकर लोगों को देश की समस्याओं के प्रति जागरूक करेंगी। यह अभियान 20 फरवरी तक चलेगा।

संघ के राज्य प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने यहां पत्रकारों को बताया कि अभियान का उद्देश्य रामजन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने, जम्मू-कश्मीर की अखण्डता को कायम रखने तथा संघ व संत को बदनाम करने एवं हिन्दू विरोधी दुष्प्रचार की राजनीति के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है।

उन्होंने बताया कि संघ ने जिले को दो हिस्सों नागौर व डीडवाना में बांट कर योजना बनाई है। एक टोली में चार कार्यकर्ता होंगे। अभियान के तहत कुल 980 कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।

उन्होंने केन्द्र की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि हिन्दू समाज के हर मानबिन्दू को समाप्त करना चाहती है। वह झूठे आरोप लगाकर संघ, संत और श्रद्धा के प्रतीक मन्दिरों को बदनाम कर रही है। हिन्दू राष्ट्र में झूठे आरोप गढ़ कर संतों को प्रताडित किया जा रहा है। प्रताडित होने वालों में असीमानंद, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, संघ प्रचारक इन्द्रेश कुमार आदि शामिल हंै।

उन्होंने बताया कि देश पर जब भी विपदा आई, तब संघ का स्वयंसेवक समाज के लिए सेवा कार्य में सब से आगे रहा है। वर्ष1962, 1971 और 1999 का करगिल युद्ध हो या उड़ीसा का तूफान, गुजरात का भूकंप सभी स्थानों पर संघ सेवा कार्य में अग्रणी रहा है। संघ को दुष्प्रचार की राजनीति के तहत आतंकवादी घोषित करने की साजिश रची जा रही है।
इस अवसर पर संत जानकीदास व उद्यमी भोजराज सारस्वत ने भी विचार व्यक्त किए।

फोल्डर का विमोचन
इस अवसर पर राज्य प्रचार प्रमुख संजय कुमार, संत जानकीदास एवं उद्यमी भोजराज सारस्वत ने हिन्दू विरोधी दुष्प्रचार की राजनीति, पूर्ण विलय से पूर्ण एकात्मता की ओर, श्री रामजन्मभूमि अभियान मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर से फोल्डर तथा संगठित हिदू समर्थ भारत स्टीकर का विमोचन किया।

पाली

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण, हिंदू विरोधी दुष्प्रचार की राजनीति और जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग आदि मुद्दों को लेकर आरएसएस ने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत गुरुवार से घर-घर जन संपर्क कर जनजागरण शुरू कर दिया।

आरएसएस के जोधपुर प्रांत के संपर्क प्रमुख ललित शर्मा ने बताया कि संत, मंदिर और संघ राष्ट्र की सुरक्षा के मानबिंदु हैं। किंतु विगत समय से केंद्र सरकार झूठे आरोप लगाकर संघ, संत और श्रद्धा को बदनाम कर रही है। हिंदू विरोधी दुष्प्रचार की कुत्सित राजनीति को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर मामले में अदालत का निर्णय हो चुका है, सत्य की जीत हो चुकी है। इसके बाद भी श्री राम आज भी बांस और टाट के अस्थायी मंदिर में विराजित है। सोमनाथ मंदिर की तरह ही संसद द्वारा कानून बनाकर मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्म भूमि हिंदुओं का सौंपनी चाहिए। मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण होगा। इसी तरह जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, किंतु सरकार की उदासीनता से वहां अलगाववाद बढ़ता जा रहा है। विभिन्न संगठन पाकिस्तान में विलय और आजाद कश्मीर जैसी अराष्ट्रीय मांगें कर रहे हैं। जनता को इनके बारे में जागरूक करने के लिए आरएसएस ने घर-घर जनसंपर्क का अभियान शुरू किया है। जनसंपर्क अभियान आगामी 21 फरवरी तक चलेगा। व्यवस्था प्रमुख कमल किशोर, अनिल भंडारी ने बताया कि पाली शहर में सौ दल जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। दल जम्मू कश्मीर के वैभवशाली इतिहास, वर्तमान की संकटग्रस्त परिस्थिति, वर्तमान सरकार द्वारा हिंदू विरोधी दुष्प्रचार की साजिश से संबंधित पत्रक भी वितरित कर रहे हैं।

रोहट. आरएसएस रोहट द्वारा शुक्रवार से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया जाएगा। पारस लखारा ने बताया कि संपर्क अभियान के दौरान पत्रक व स्टीकर भी वितरित किए जाएंगे।

सिवाना। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को जनसंपर्क अभियान कर केंद्र सरकार की तुष्टीकरण नीति के खिलाफ जनजागरण किया। प्रत्येक घर मे स्टीकर व पोस्टर बांट कर मौजूदा ज्वलंत समस्याओं, भ्रष्टाचार, कश्मीर अलगाववाद तथा केद्र सरकार द्वारा भगवा आंतकवाद का नाम देकर संपूर्ण हिंदू समाज व संघ को बदनाम करने की साजिश के बारे में आमजन को जानकारी दी।

इससे पूर्व अचलाराम सुथार, कार्यवाह वीरमाराम पटेल, प्रचार प्रमुख अजयसिंह परमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे आदर्श विद्या मंदिर परिसर में पोस्टर का विमोचन किया गया। प्रचार प्रमुख अजयसिंह के नेतृत्व में कुसीप के राधा कृष्ण मंदिर में आसुदास महाराज द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। इसके बाद टोली प्रमुख गणपतसिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनजागरण अभियान चलाया।

मोकलसर.कस्बे के बस स्टैंड पर गुरूवार सुबह हिंदूत्व विरोधी राजनीति, राम मंदिर व जम्मू कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दे पर जन जागरण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान मे महंत चेतनगिरी महाराज ने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। पेंपलेट व पोस्टर का विमोचन किया।

उन्होंने स्वयंसेवकों से हिंदूत्व व राष्ट्र की रक्षार्थ व्यापक जन जागृति लाने का आह्वान किया। इसके बाद जनसंपर्क कर प्रचार पत्रक बांटे गए। इस अवसर पर तेजराज सोनी, मंडल कार्यवाह महेंद्र वैष्णव, मुकेश सोनी, खंड कार्यवाह जोगसिंह परमार, मनोहरसिंह मौजूद थे। मायलावास गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान मे बैठक हुई। तहसील शारीरिक प्रमुख मुकेश कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे जनसंपर्क के बारे में योजना बनाई गई।

जसोल

गुरूवार को संघ के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न टोलियां बनाकर क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। नगर कार्यवाह ललित खंडेलवाल ने बताया कि इस दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को हिंदुत्व पर हो रहे प्रहार, साधु-संतों का अपमान, राम मंदिर निर्माण में सरकार की ओर से डाली जा रही अड़चनों, हिंदूवादी संगठनों को आतंकवादी संगठन बताना तथा इन संगठनों की तुलना सिमी जैसे आतंकवादी संगठन से करना व सरकार की ओर से अपनाई जा रही तुष्टिकरण की नीतियों के बारे में अवगत करवाया। खंडेलवाल ने बताया कि इसके अलावा स्वयंसेवकों ने प्रत्येक घर के बाहर एक स्टीकर भी लगाया जिस पर भारत माता का चित्र होने के साथ संगठित हिंदू समर्थ भारत लिखा हुआ है।

इस दौरान स्वयंसेवकों ने उक्त मुद्दों से संबंधित पेंपलेट भी बांटे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में भीमाराम माली, स्वरूप गोठी, भंवरलाल घांची, ओम सुराणा, मदन बुरड़, शांतिलाल सुथार, रेखाराम, लिखमाराम प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया।

समदड़ी. कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभियान की शुरूआत स्थानीय रामद्वारा के रामसनेही संत क्षमाराम महाराज की ओर से इश्तिहार व संदेश पत्रक का विमोचन कर की गई। अभियान प्रमुख जालमसिंह राठौड़ ने बताया कि 9 दलों के 100 स्वयंसेवकों ने कस्बे में घर-घर जाकर देश की ज्वलंत समस्याओं के बारे में नागरिकों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान में संघ के सहयोगी संगठन, विश्व हिंदू परिषद, सेवा भारती, विद्या भारती, भारत विकास परिषद, व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आमजन को हिंदू विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

जालोर

शहर के तिलकद्वार स्थित आदर्श बालिका विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से जन संपर्क अभियान शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने घर-घर जाकर सभी पत्रक और स्टिकर बांटे। संघ के विभाग प्रचार प्रमुख अजयकुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में स्वयं सेवकों को अभियान की जानकारी दी गई। अभियान में लगभग सवा सौ स्वयं सेवकों ने भाग लिया। दस दिन तक चलने वाले इस अभियान के पहले दिन शहर की कुल दस बस्तियों में से आठ बस्तियों में स्वयं सेवकों ने भ्रमण किया। अभियान के तहत स्वयं सेवक नगर के घर-घर पर जाकर हिंदू विरोधी दुष्प्रचार की राजनीति, श्रीराम जन्मभूमि अभियान व कश्मीर मुद्दें के बारे में लोगों की राय जानेंगे साथ ही उन्हें राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की जानकारी देंगे। इस मौके संघ के जिला कार्यवाहक प्रहलाद राम, नगर कार्यवाहक जगदीश सोनी, सह नगर कार्यवाहक गोविंद सेन व सेवा भारती जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर मोर समेत संघ के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

सांचौर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ सुभाष नगर स्थित शाखा मैदान में गेनाराम मेघवाल व खण्ड कार्यवाह गणपतसिंह ने मां भारती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संत, मंदिर व संघ इस राष्ट्र की सुरक्षा की गारंटी हंै। केन्द्र सरकार हिन्दू समाज के हर मानव बिन्दुओं को खत्म कर संघ, संत व श्रद्धा के प्रतीक मंदिरों को नकारात्मक रूप में प्रदर्शित करना चाहती है, लेकिन समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। तहसील कार्यवाहक गोपीलाल राव ने बताया कि जन संपर्क अभियान के तहत 11 व 12 फरवरी को तहसील केन्द्र के झाब, चितलवाना, हाड़ेचा, व सरनाऊ में अभियान चलाया जाएगा। वहीं 13 फरवरी से ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जाकर राम जन्म भूमि, कश्मीर विषय, भगवा आतंकवाद एक दुष्पचार विषय के पत्रक व संगठित हिन्दू-समर्थ भारत अंकित पोस्टर का वितरित किए जाएंगे।

भीनमाल राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा राष्ट्रीय जागरण अभियान का शुभांरभ गुरुवार को वैष्णव मोहल्ले से किया गया। संघ के अशोकसिंह ओपावत ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पूर्ण विलय से पूर्ण एकात्मता, रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण और हिन्दू विरोधी दुष्प्रचार को राजनितिक रूप प्रदान के विरोध में देशभर में प्रांरभ जन-जागरण अभियान का शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय वैष्णवों की गली से किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलियों का गठन कर नगर के अन्य गली मोहल्लोंं में घर-घर जाकर पत्रक वितरण कर सुलगते मुद्दों से अवगत करवाया।

बागोड़ा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई। संघ के कार्यकर्ताओं ने बागोड़ा तहसील केंद्र पर टोलियां बनाकर घर-घर व प्रत्येक प्रतिष्ठानों पर वर्तमान राष्ट्र में व्याप्त समस्याओं के बारे बताया। जिसमें मुख्यत: हिंदू विरोधी दुष्प्रचार की राजनीति, जन्मभूमि अभियान एवं कश्मीर विषय पर जनसंपर्क किया। इस दौरान घर-घर में स्टीकर व भारत माता के चित्र बांटे गए। इस मौके जिला शारीरिक प्रमुख खीमसिंह, तहसील शारीरिक प्रमुख मलाराम चौधरी, अमराराम, सांवलाराम, फुसाराम, हरिराम, नानजीराम, अनाराम

जसोल गुरूवार को संघ के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न टोलियां बनाकर क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। नगर कार्यवाह ललित खंडेलवाल ने बताया कि इस दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को हिंदुत्व पर हो रहे प्रहार, साधु-संतों का अपमान, राम मंदिर निर्माण में सरकार की ओर से डाली जा रही अड़चनों, हिंदूवादी संगठनों को आतंकवादी संगठन बताना तथा इन संगठनों की तुलना सिमी जैसे आतंकवादी संगठन से करना व सरकार की ओर से अपनाई जा रही तुष्टिकरण की नीतियों के बारे में अवगत करवाया। खंडेलवाल ने बताया कि इसके अलावा स्वयंसेवकों ने प्रत्येक घर के बाहर एक स्टीकर भी लगाया जिस पर भारत माता का चित्र होने के साथ संगठित हिंदू समर्थ भारत लिखा हुआ है।

इस दौरान स्वयंसेवकों ने उक्त मुद्दों से संबंधित पेंपलेट भी बांटे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में भीमाराम माली, स्वरूप गोठी, भंवरलाल घांची, ओम सुराणा, मदन बुरड़, शांतिलाल सुथार, रेखाराम, लिखमाराम प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया।

समदड़ी. कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभियान की शुरूआत स्थानीय रामद्वारा के रामसनेही संत क्षमाराम महाराज की ओर से इश्तिहार व संदेश पत्रक का विमोचन कर की गई। अभियान प्रमुख जालमसिंह राठौड़ ने बताया कि 9 दलों के 100 स्वयंसेवकों ने कस्बे में घर-घर जाकर देश की ज्वलंत समस्याओं के बारे में नागरिकों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान में संघ के सहयोगी संगठन, विश्व हिंदू परिषद, सेवा भारती, विद्या भारती, भारत विकास परिषद, व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आमजन को हिंदू विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

सिवाना. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जनसंपर्क अभियान २०११ के तहत स्वयंसेवकों की 9 टोलियां बनाकर घर-घर संपर्क कर प्रत्येक घर पर संगठित हिंदू समर्थ जैसे प्रेरणादायी स्टीकर लगाकर सरकार की हिंदू विरोधी नीतियों के बारे में आमजन को अवगत करवाया।

तहसील प्रचार प्रमुख अजयसिंह परमार ने बताया कि सिवाना में तहसील कार्यवाह वीरमाराम पटेल के नेतृत्व में विभिन्न टोलियां बनाई गई तथा स्वयंसेवकों ने कस्बे में घर-घर जाकर केंद्र सरकार की हिंदू विरोधी नीतियों व हिंदू संगठनों को आतंकवादी संगठन से तुलना करने सहित विभिन्न नीतियों के बारे में अवगत करवाया। परमार ने बताया कि 16 फरवरी को कार्यकर्ताओं की 10 टोलियां बनाकर तहसील के समस्त गांवों में साधु-संतों के सानिध्य में जनसंपर्क किया जाएगा।

शिवगंज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा शिवगंज की ओर से गुरुवार को आयोजित समारोह में पाली विभाग के सह कार्यवाह रामचंद्र रावल ने कर पत्रकों का विमोचन कर जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए रावल ने कहा कि तीन प्रकार के इन पत्रकों में राम जन्मभूमि अभियान विषय, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग एवं हिंदू व हिंदुओं के संगठनों को बदनाम व दुष्प्रचार करने के बारे में जानकारी है। उन्होंने कहा कि इन तीनों विषयों को लेकर जन जागरण अभियान गांव-गांव चलाकर जन जागृत किया जाएगा। समारोह में शिवलाल सुथार, दिनेश पुरोहित, अशोक खंडेलवाल, योगेंद्र गोयल, केशव त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

रेवदर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय जन जागरण अभियान का शुभारम्भ गुरुवार को रामजी कुटिया के महंत ने
किया। तहसील कार्यवाहक भूराराम चौधरी ने बताया कि जन जागरण अभियान में पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यकर्ताओं ने सुबह कस्बे में घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों को समझाया। उन्होंने बताया कि यह अभियान क्षेत्र के 140 गांवों में चलाया जाएगा।

पिंडवाड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का जन सम्पर्क अभियान गुरुवार से प्रारंभ हो गया। संघ के कार्यकर्ता महेश यति ने बताया कि गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ताओं ने हेडग्वार चौक, आमली रोड, सदर बाजार सहित क्षेत्र में घर-घर संपर्क किया।

29 टोलियों ने जनसंपर्क किया

समीपवर्ती ग्राम कोजरा, रिछडी, पेशुआ, फुलेरा, शिवगढ़, जयापुरा सहित अन्य गांवों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाह लीलाराम के नेतृत्व में 29 टोलियों के प्रमुख प्रकाश कुमार, नीलेश कुमार, हरीराम कलबी, मुकेश, निकेश, प्रवीण, चेतन, देवेन्द्र त्रिवेद्ध, संजय, हितेश, गोविन्दसिंह, दशरथ सिंह, भेराराम चौधरी, महेश, प्रवीण रावल, जसवंत, हिम्मत, चेलाराम देवासी, सदाराम, अर्जून देवासी, हितेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने लोगों को जानकारी दी।


बिलाड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुरुवार को जन जागरण अभियान के पत्रक का विमोचन किया गया। पत्रक का विमोचन लालसिंह परिहार, रूपसिंह परिहार, जुगल माहेश्वरी, सत्यनारायण सोनी ने किया। इस दौरान टोलियां बनाकर अलग-अलग मोहल्लों में पत्रक बांटने की योजना बनाई गई। यह अभियान 11 से 23 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर जगदीश चोयल, नारायणसिंह राठौड़, मोतीलाल सोनी, पारस टेलर, चंद्रप्रकाश, भंवरलाल सांगर, भैरुसिंह, रामजस आचार्य, चंद्रप्रकाश, भंवरलाल सांगर, श्यामलाल प्रजापत, हापूराम चौधरी, राजू पटेल, मुकेश आचार्य, रामचंद्र मौजूद थे।

श्रीगंगानगर केंद्र सरकार की कथित आरएसएस विरोधी नीतियों के खिलाफ आरएसएस का जनजागरण अभियान गुरुवार को शुरू हो गया। संघ के कार्यकर्ताओं ने सुबह से घर-घर जाकर श्रीराम जन्मभूमि अभियान, कश्मीर समस्या और आरएसएस के खिलाफ दुष्प्रचार की राजनीति से संबंधित पर्चे बांटे।

आरएसएस के सह प्रांत संघचालक कैलाश भसीन ने बताया कि अभियान 21 फरवरी तक चलेगा। गुरुवार को उमाशंकर, श्यामलाल, जगदीश मित्तल, गौरीशंकर गुप्ता, भूपेंद्र, रामगोपाल, सुशील चराया आदि ने जवाहरनगर, अग्रसेननगर, के व
एन ब्लॉक, गांधीनगर, सेतिया कॉलोनी और पुरानी आबादी में पर्चे बांटे।

हनुमानगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को जनजागरण पखवाड़े का आगाज किया। उन्होंने गांवों व ढाणियों में जाकर ग्रामीणों को हिंदुत्व विरोधी दुष्प्रचार के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया। स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करने, कश्मीर विवाद व अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर अलख जगाने की आवश्यकता जताई। जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला परिसर में आरएसएस के सहसंघचालक आत्माराम अग्रवाल व सह जिला कार्यवाह बृजेंद्रकुमार ने कहा कि कश्मीर समस्या कांग्रेस की देन है। अब उसे भूल सुधार करने की जरूरत है। मनोज शर्मा ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार व आतंक का माहौल है। ऐसे में राष्ट्रीयता की भावना को जगाने की जरूरत है। कुछ लोग हिंदू विचारधारा से ओतप्रोत संगठनों को बदनाम करने पर तुल हैं। ऐसे लोगों को बेनकाब करने की आवश्यकता है। अशोक भारती ने संघ और सिमी जैसे संगठन को एक ही पलड़े में तोलने पर कांग्रेस नेताओं की आलोचना की। कार्यक्रम में नगर कार्यवाह सतीश गोयल, हरदेव जोशी, जसवंतसिंह भादू, राजकुमार गोस्वामी, विरेंद्र मित्तल, भवानीशंकर शर्मा, चेलाराम सुमरानी, कुमार केशव, आशाराम व कपिल गोयल आदि ने विचार व्यक्त किए।

21 फरवरी तक चलेगा अभियान

आरएसएस का जनजागरण अभियान 21 फरवरी तक चलेगा। नगर कार्यवाह सतीश गोयल ने बताया कि इसके तहत लोगों को तीन प्रकार के अलग-अलग विषयों के पत्रक संदेश दिए जा रहे हैं। हिंदू विरोधी दुष्प्रचारों से सचेत कर कश्मीर तथा श्रीराम मंदिर को लेकर लोगों को एकजुट करना संघ का मकसद है। उन्होंने इस अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने की आवश्यकता जताई।

घर-घर जाएंगे

संगठन के प्रचार प्रमुख गंगाधर शर्मा ने बताया कि जिले के कार्यकर्ताओं को संपर्क साहित्य उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि वे घर-घर जाकर लोगों को इन मुद्दों से अवगत करवाएंगे। उन्होंने प्रारंभिक चरण में तीन प्रकार के पत्रक व स्टीकर्स दिए जा रहे हैं। जिले में करीब बीस हजार घरों में दस्तक देने का लक्ष्य है। इसके लिए हनुमानगढ़ टाउन में सत्यप्रकाश जांगिड़, हनुमानगढ़ जंक्शन में सतीश गोयल, संगरिया में विजयकुमार, पीलीबंगा में सुशीलकुमार गुप्ता,
रावतसर में कालूराम सुथार, नोहर में नानूराम तथा भादरा में रामस्वरूप के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने जनसंपर्क किया।

जोधपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से गुरुवार को जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इस दौरान संघ की गठित टोलियों ने कुड़ी, सरस्वती नगर, बागर एवं आसपास के इलाकों में पत्रक बांटकर रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण, कश्मीर समस्या एवं हिन्दु समाज के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर जानकारी दी। संघ की योजना अनुसार टोलियों में शामिल स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर पत्रक एवं पुस्तक का वितरण कर लोगों को जानकारी दी।
sabhar : dainik bhaskar avm rajasthan patrika

बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

सीमा के साथ सीमाजन का भी विकास जरुरी

बाड़मेर . सीमा क्षेत्र में असहाय एवं पीडि़त लोगों की सहायता करना पुनीत कार्य है, क्षेत्र के हर नागरिक का मजबूत होना जरूरी है। ये विचार सीमा जन कल्याण समिति की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कंपनी कमांडर शैलेंद्र यादव ने व्यक्त किए।

सीमावर्ती गांव गडरारोड में विभिन्न गांवों से आए असहाय लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा जन कल्याण समिति की ओर से किए जा रहे रचनात्मक कार्य से देश व समाज मजबूत होगा। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकरलाल गोली ने सीमा जन कल्याण समिति की ओर से किए जा रहे पिछले 25 वर्षों के कार्यों की जानकारी दी। शिव तहसील के अध्यक्ष प्रेमसिंह ने क्षेत्र में समिति के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सवाईसिंह ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती मां की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी टीएस परमार व कार्यकर्ता किशनलाल, छगनलाल महेश्वरी, किशनलाल तामलोरी, तेजाराम दर्जी, बलदेव जोशी, कालूसिंह तामलोर उपस्थित थे।

निशुल्क कंबल वितरित

सीमा क्षेत्र के गांव गडरा रोड, त्रिमोही, जैसिंधर गांव, अकली, ऊनाड़ा, तामलोर, बांडासर, पीथाकर, मोती की बेरी, सुंदरा, जुम्मे फकीर की बस्ती, सजनानी से आए असहाय व पीडि़त पुरुष एवं महिलाओं को निशुल्क कंबलें वितरित की गईं।

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011

संघ करेगा राजस्थान में ५० लाख परिवारों से संपर्क - संजय कुमार

जोधपुर ७ फरवरी २०११


जोधपुर में प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओ से बातचीत करते हुए संजय कुमार , क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख , राजस्थान


विभाग संघचालक शांतिलाल चोपड़ा , क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख, संजय कुमार जी , सह विभाग प्रचार प्रमुख कृष्ण गोपाळ स्टीकर तथा पत्रक का विमोचन करते हुए



आरएसएस बताएगा हकीकत - संजय कुमार

बीकानेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने कहा है कि लोगों को जागृत करने के लिए संघ का सम्पर्क अभियान दस से बीस फरवरी तक चलेगा। इसके लिए दलों का गठन किया जाएगा। इस दौरान स्वयंसेवक गांव-ढाणी जाकर लोगों को देश की समस्याओं से अवगत कराएंगे।

संजय ने सोमवार को शकुंतला भवन में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर बनाने, जम्मू कश्मीर की अखंडता और हिन्दू विरोधी दुष्प्रचार की राजनीति की जानकारी देने के लिए सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के शहरी इलाकों के साथ-साथ 36 हजार गांवों के पचास लाख परिवारों से सम्पर्क किया जाएगा। बीकानेर जिले को दो भागों में बांटा गया है। शहर की 71 बस्तियों व जिले के 600 गांवों में 102 दल घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। एक दल में पांच कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस संतों और संघ से जुड़े लोगों को हिन्दू आतंककारी कह कर बदनाम करने का षड़यंत्र रच रही है। स्वामी असीमानन्द, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, संघ प्रचारक इन्द्रेश कुमार पर झूठे आरोप लगाकर सीबीआई एवं एटीएस के माध्यम से प्रताडित किया जा रहा है।

संघ तो शाखा के माध्यम से व्यक्ति निर्माण के कार्य में लगा है। देश में पर जब भी कोई विपदा आई तब संघ का स्वयंसेवक सबसे पहले राहत के लिए पहंुचा है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। कश्मीर में अलगाव का मूल कारण धारा 370 है। इस धारा को तुरन्त समाप्त करना चाहिए।

घर-घर अपना पक्ष रखेगा संघ

बीकानेर . बम धमाकों सहित विभिन्न मुद्दों से घिरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ (आरएसएस) अब अपना पक्ष रखने के लिए घर-घर जाएगा। प्रदेश के 36 हजार गांव और 50 लाख परिवारों तक संपर्क के लिए वृहद योजना तैयार कर ली गई है। सोमवार को संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 10 से 20 फरवरी तक संघ का कार्यकर्ता प्रत्येक परिवार तक जाएगा और देश की तीन प्रमुख समस्याओं से अवगत कराएगा। इसमें रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कराना, जम्मू कश्मीर की अखंडता व हिंदू विरोधी दुष्प्रचार की राजनीति प्रमुख हैं। संपर्क के दौरान कार्यकर्ता एक पेंफलेट, एक पुस्तक और हिंदूओं के पक्ष में लिखे स्लोगन भी पविारों तक पहुंचाएगा। पुस्तक में संघ पर लग रहे आरोपों और सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। कुमार ने बताया कि बम धमाकों में जानबूझकर केन्द्र सरकार के इशारे पर संघ के प्रचारकों को घसीटा जा रहा है। असीमानंद से जबरदस्ती बयान दिलवाए गए जबकि संघ कभी भी आतंककारी घटनाओं के न पक्ष में रहा और न ही उसमें शामिल हुआ। संघ हमेशा हिंदूओं को एकजुट करने और राष्ट्रीयता से जुड़े मुद्दों पर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि लोगों को राममंदिर के पक्ष में आवाज उठाने के लिए कहा जाएगा। जिस तरह सरकार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर का निर्माण कराया उसी प्रकार राममंदिर का निर्माण भी सरकार कराए। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कुमार ने कहा कि 26 अक्टूबर 1947 को तत्कालीन महाराजा हरिसिंह ने पूर्ण विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन आज कश्मीर में अलगाववाद का मूल कारण धारा-370 है जिसे समाप्त करने के लिए भी जनजागरण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 1962, 1971, 1999 के कारगिल युद्ध की याद दिलाते हुए संजय ने कहा कि संघ ने हमेशा राष्ट्र की सेवा की है लेकिन आज राजनीतिक कारणों से संघ के खिलाफ जांच एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है।
source
http://epaper.bhaskar.com/epapermain.aspx?edcode=191&eddate=2/8/2011&querypage=4

सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

नीति साफ तो ही सर्वांगीण विकास

साभार : दैनिक भास्कर
भीलवाड़ा । देश में पश्चिमी विकास का खेल चल रहा है, जो मूल्यविहीन, करुणाविहीन, समग्रताविहीन और आत्मीयताविहीन है। ऐसे में जब तक नीति साफ नहीं होगी, सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता। ये विचार आरएसएस प्रमुख डॉ।मोहनराव भागवत ने रविवार को शहर से 15 किमी दूर नौगांवा स्थित माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान के आठवें वार्षिकोत्सव में व्यक्त किए।सरसंघ चालक भागवत ने पूना के एक उद्योगपति का हवाला देते हुए कहा कि देश विकास तो कर रहा, पर सही राह पर नहीं। लगभग 35 मिनट के उद्बोधन में वे भ्रष्टाचार, राजनीति, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं बोले। मुख्य वक्ता भागवत ने इतना जरूर कहा कि शासन कोई भी मूर्खता करे तो संयमित चुप ही रहता है। उनका पूरा उद्बोधन गाय पर केंद्रित रहा। वे बोले, गोरक्षा हमारी, आपकी रक्षा का सवाल नहीं है। यह तो स्वत्व की रक्षा है। उन्होंने गो आधारित विकास को पर्यावरण, व्यक्ति, समाज और देश के लिए अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि जल्दी पैसा बनाने की होड़ व आत्मघाती विकास छोड़ गाय को केंद्र बना जैविक विकास करना होगा। नौगांवा गोशाला को आदर्श बताते हुए उन्होंने सभी से गोपालन व सुरक्षा करने का आह्वान किया।इससे पूर्व, डॉ.भागवत ने भारत मां की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ब्यावर के व्यवसायी दीपक झंवर ने गोशाला में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

अध्यक्षता उद्योगपति रघुनाथ मित्तल ने की। विशिष्ट अतिथि आमेट के व्यवसायी श्यामसिंह राठौड़ ने कहा कि हर व्यक्ति को गोपालन करने के साथ ही गोशाला में दान देना चाहिए। संस्थान संरक्षक उद्योगपति अशोक कोठारी ने हर गांव में गायों की रक्षा के लिए गोशाला खोलने, रोज गाय को एक रोटी देने, माता-पिता, गुरु के चरण स्पर्श करने पर जोर दिया। अध्यक्ष दामोदरप्रसाद अग्रवाल ने संस्थान की गतिविधियों का प्रतिवेदन पढ़ा। अतिथियों को शॉल ओढ़ा प्रतीक चिह्न दिए गए। संस्थान मंत्री राजकुमार बंब ने संचालन किया। शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, जहाजपुर विधायक शिवजीराम मीणा, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिय़ा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, नगर परिषद सभापति अनिल बल्दवा, चित्तौड़ भाजपा जिलाध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रविवार, 6 फ़रवरी 2011

देश चिंताजनक दौर में : भागवत

स्वयंसेवक समाज में श्रेष्ठ उदाहरण बनें,
संघ को आतंक से अपने ही लोग जोड़ रहे हैं,
समाज संघमय हो तो हर समस्या का समाधान
अजमेर ‘देश चिंताजनक दौर से गुजर रहा है, जिनके हाथों में देश की बागडोर है वे राजनीति कर रहे हैं। अपने ही लोग संघ को आतंकी संगठन ठहरा रहे हैं। इतनी हिमाकत पड़ोसी पाकिस्तान भी नहीं कर सका। पहली बार उसे मौका मिल गया कि वह भारत को आतंकी कह सके। ऐसे हालातों में संघ के स्वयंसेवकों को समाज के समक्ष श्रेष्ठता का उदाहरण बनना होगा। वे जैसा समाज चाहते हैं वैसा अपने आचरण में उतारें, समाज में वैसा ही वातावरण भी बनाएं’।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने यह सीख अपने पांच दिवसीय अजमेर प्रवास के अंतिम दिन शनिवार को आजाद पार्क में स्वयंसेवकों और उनके परिवार जनों को संबोधित करते हुए दी। संघ प्रमुख ने देश में हो रही व्यापक आतंकी गतिविधियों, नक्सलवादी घटनाओं, भ्रष्टाचार गरीबी, बेरोजगारी जैसे विषयों पर खुलकर बात रखी और इनके समाधान के रास्ते भी सुझाए। उन्होंने अफसोस व्यक्त किया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर प्रयास हो नहीं रहे। देश के ही लोग उस संघ पर आतंकी संगठन होने का आरोप लगा रहे हैं जिसके देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में सवा लाख से भी ज्यादा सेवा प्रकल्प चल रहे हैं। संघ को आतंकी घटनाओं में लिप्त बताने के बयानों से पहली बार पाकिस्तान को भी यह मौका मिल गया कि वह भारत को आतंकी कह सके।

कश्मीर में जिन लोगों को वार्ता के लिए भेजा जाता है वे ही ऐसे बयान देते हैं कि कश्मीर की आजादी पर भी विचार किया जाना चाहिए। संघ पर लगे आरोपों पर समूचा समाज संघ को देख रहा है। भागवत ने कहा कि वे यह मानते हैं कि सत्ता में रहना है तो राजनीति तो करनी ही पड़ेगी, लेकिन राजनीति में इतनी गिरावट चिंताजनक है। संघ प्रमुख ने कहा कि समस्याओं का रोना रोने से हल नहीं होगा।
हमें समाधान पर मंथन करना होगा। पूरा समाज संघमय हो जाए तो एक माह में देश से तमाम समस्याओं का समाधान हो जाएगा। संघ का जो ध्येय है उस पर संघ के स्वयंसेवक चलें, अपने परिवार को उसी के अनुरूप ढालें और ऐसा वातावरण बनाएं ताकि समाज उसका अनुसरण करे। यदि देशवासी तय कर लें कि अविधिक लेन-देन नहीं करेंगे तो भ्रष्टाचार स्वत:ही समाप्त हो जाएगा। देशवासी तय कर लें कि उनका हर कदम देशहित में ही उठेगा तो सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
source:

राष्ट्रहित के लिए त्यागें स्वहित

अजमेर. देश की समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी है कि संघ के संस्कारों को जीवन में भी अपनाया जाए।समाज जब संघमय होगा तो सारी समस्याओं का समाधान स्वत ही हो जाएगा। यह बात संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आजाद पार्क में शनिवार को सार्वजनिक संबोधन में कही।उन्होंने कहा कि संघमय यानी ऐसी सोच जो राष्ट्र के उत्थान के लिए हो। यही संघ का ध्येय है। राष्ट्र के लिए सब कुछ समर्पित करने वाले नायक तैयार करने वाला संगठन। राष्ट्रहित के लिए स्वाहित त्यागने वाला संगठन। संघ जो सीख देता है, स्वयंसेवक वैसा आचरण करें, उसे स्वयं और परिवार पर लागू करें ताकि समाज अनुसरण करे। सभी ऐसे होंगे तो वातावरण अपने आप ठीक हो जाएगा।

निरंतर कार्य जरूरी

संघ प्रमुख ने कहा कि संघ का गठन भारत का गौरवशाली अतीत फिर लाने और हिंदू समाज के एकत्रीकरण के लिए हुआ है। हिंदुस्तान में लोग समाज के लिए एक दिशा में कैसे सोचें, इसीलिए संघ किसी भी खतरे की चिंता किए बिना निरंतर कार्य करने में जुटा है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी तो हाल ये है कि अलग-अलग विचारधाराओं के लोग एक ही दिशा में मुंह करके तभी चलते हैं जब कांधे पर काठी (अर्थी) हो।

गणवेश में नजर आए भाजपा नेता

संघ प्रमुख के सार्वजनिक संबोधन में भाजपा के नेता गणवेश में नजर आए। कार्यक्रम में भाजपा के शहर अध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक वासुदेव देवनानी, ओंकारसिंह लखावत, उप महापौर अजीत सिंह, पूर्व विधायक नवलराय बच्चानी, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत सहित अन्य भाजपा नेता गणवेश मेें आए। संबोधन में विधायक अनिता भदेल सहित कई भाजपा पार्षद भी मौजूद थे।

स्वयंसेवकों ने किया योगाभ्यास

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वयंसेवकों ने बीस मिनट तक शारीरिक व्यायाम और योगाभ्यास भी किया।

सेविका समिति ने भी संभाली व्यवस्था

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेविका समिति की पदाधिकारी भी मौजूद थीं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था को संभाला। राष्ट्रीय सेविका समिति महिलाओं को संघ से जोडऩे का काम करती है। इसकी शाखाएं शहर में कई स्थानों पर लगती है।

एक पेड़ के नीचे खरगोश सो रहा था। पेड़ से सूखा पत्ता नीचे गिरा। हल्की सी आहट होने पर खरगोश डर कर भागा और झाड़ी के पीछे छिप गया। उसने गर्दन निकाली तो देखा तो पत्ता दिखाई दिया। उसे अपने पर रोना आया। वह भगवान को उलाहना देने लगा कि मुझे इतना छोटा शरीर क्यों दिया कि पत्ते से भी डर लगता है। इस बात को भगवान सुन रहे थे। वे हंसकर बोले तथास्तु। खरगोश का शरीर हाथी जैसा हो गया। वह तालाब की ओर बढ़ा तो वहां से मेंढक भागने लगे। खरगोश के परिचय के बाद वे रुक गए। मेंढकों ने कहा कि हम तो नहीं डर रहे, लेकिन तुम सावधान रहो। पानी में मगरमच्छ है जो हाथी को भी पछाड़ देता है। खरगोश डर कर फिर रोने लगा-हे भगवान मेरा शरीर ऐसा क्यों नहीं बनाया जिससे मैं मगरमच्छ जैसी खाल को भी काट सकूं। भगवान ने फिर तथास्तु कह दिया। खरगोश की खाल मजबूत हो गई, जबड़े मजबूत हो गए लेकिन तभी शेर की दहाड़ सुनाई दी तो वह फिर भाग खड़ा हुआ। फिर रोया-भगवान शेर जैसे दांत और नाखून क्यों नहीं दिए। भगवान ने तथास्तु कह दिया। जंगल में सभी जानवर उसे देख कर भागे। उसे भी कहा तुम भी भागो। भैंसों का झुंड दौड़ा चला आ रहा है, सबको कुचलते हुए आगे बढ़ रहे हैं। खरगोश भाग खड़ा हुआ और रोने लगा। भगवान ने कहा तुम्हारी समस्या शरीर नहीं है। दिल है, तुम्हारे मन में डर है। तुम पहले ही बता देते तो मैं तुम्हारे शरीर में निडर दिल डाल देता।

(संघ प्रमुख भागवत ने यह कहानी शनिवार को आजाद पार्क में सार्वजनिक संबोधन में स्वयंसेवकों और उनके परिवारजनों को सुनाई। उन्होंने देशवासियों की मनोदशा पर बोलते हुए कहा कि वे आतंकी घटनाओं, अलगाववाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद, सांप्रदायिकता, नक्सलवाद जैसे मुद्दों की चिंता तो करते हैं, लेकिन उपाय करने की बात पर हतोत्साहित हो जाते हैं। भागवत ने समस्याओं के समाधान के लिए सीख दी कि समाज को संघमय होना पड़ेगा।)

शाखाओं के विस्तार पर जोर

शहर में अपने प्रवास के पांचवे दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संघ शाखाओं के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने शनिवार को संघ के जिला प्रचारकों को निर्देश दिए कि शाखाओं में स्वयंसेवकों की संख्या भी बढ़ाई जाए, जिससे संघ कार्य का विस्तार हो।

भगवानगंज स्थित अविनाश माहेश्वरी स्कूल में संघ प्रमुख ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में शाखाओं का विस्तार करना जरूरी है। उन्होंने शाखाओं में तरुण स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। भागवत ने बैठक में मौजूद चित्तौड़, जयपुर व जोधपुर प्रांत के जिला स्तर के प्रचारकों से उनके क्षेत्र में लगने वाली शाखाओं की जानकारी ली। उन्होंने शाखाओं से सभी वर्ग और समाज को भी जोडऩे का आह्वान किया। करीब तीन घंटे चली बैठक में संघ से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक समाप्ति के बाद पदाधिकारी अजमेर से रवाना हो गए।

पांच दिन तक चला मंथन

संघ प्रमुख ने पांच दिन तक संघ पदाधिकारियों, पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक में जनजागरण अभियान की रणनीति पर भी जोर दिया। उन्होंने अभियान को सफल बनाने व संघ की गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने के भी प्रबुद्ध नागरिकों को दिशा निर्देश दिए। अभियान में राम मंदिर निर्माण, कश्मीर में धारा 370 व संतों पर हो रहे अत्याचारों जैसे मुद्दों की हकीकत लोगों को बताई जाएगी।

राष्ट्र को संघमय बनाना है
अजमेर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रत्येक स्वयं सेवक को नियमित और तत्पर होकर स्वयं के साथ राष्ट्र को संघमय बनाने के लिए काम करना होगा। देश के मौजूदा हालात में परिवर्तन करना है तो समस्त हिन्दू समाज को संगठित होकर संघमय बनना होगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहनराव भागवत ने शनिवार शाम आजाद पार्क में आयोजित स्वयंसेवक और उनके परिवारजन की सभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

अपने पांच दिवसीय अजमेर प्रवास के अंतिम दिन आयोजित सभा में भागवत ने कहा कि विश्व की मौजूदा परिस्थितियों में सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर आशा भरी नजर से देख रहा है और भारत की जनता संघ से अपेक्षा कर रही है। हिन्दू समाज संगठित और जागृत हो गया तो कोई समस्या हमारे सामने खड़ी नहीं हो सकती है। आजादी के 63 वर्ष से ज्यादा पूरे होने के बाद भी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है। एक ओर पाकिस्तान है दूसरी ओर चीन है। बांग्लादेश दोस्त होने की बात करता है लेकिन दोस्त जैसा व्यवहार नहीं करता। दक्षिण में श्रीलंका के जरिए पाकिस्तान और चीन भारत में आतंकवाद और घुसपैठ बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

भागवत ने कांग्रेस और केन्द्र सरकार का नाम लिए बगैर देश में व्याप्त अशांति के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त बेरोजगारी और गरीबी के कारण देश में अशांति बढ़ रही है। कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ाने वाले संगठनों से सरकार बात करती है, सरकार कश्मीर के चार लाख कश्मीर पंडितों और सिख समाज से बात नहीं करती। कश्मीर भारत का हिस्सा है ऎसी बात करने वाले मुसलमानों से बात नहीं करती।

भागवत ने कहा कि देश के कर्णधार मर्यादा से बाहर जाकर देश को नुकसान पहुंचाने की राजनीति कर रहे हैं। भारत के बहुसंख्यक हिन्दू समाज पर आतंकवाद का आरोप लगा रहे हैं। इतनी हिम्मत को पाकिस्तान ने भी नहीं की थी, लेकिन वोट के स्वार्थी नेताओं ने पाकिस्तान को बहुसंख्यक हिन्दू समाज पर आरोप लगाने का मौका दे दिया।

आरोपों पर पलटवार
उन्होंने कहा कि संघ के लाखों स्वयं सेवक और प्रचारक समाज सेवा, राष्ट्र चिंतन के लिए कार्य करते हैं। संघ पर बगैर सबूत के आतंकवाद का आरोप लगाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। संघ के खिलाफ प्रचार से कोई असर नहीं पड़ा है, पूरा समाज संघ को जानता है और देख रहा है।

भ्रष्टाचार पर वार
उन्होंने कहा कि मनुष्य के आचरण और मन से भ्रष्टाचार समाप्त करना होगा तब ही देश में भ्रष्टाचार समाप्त होगा। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सेवकों को राष्ट्रहित में काम करने, स्वदेशी और समरसता पूर्ण समाज की स्थापना करने और भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का संकल्प भी दिलाया।

शनिवार, 5 फ़रवरी 2011

घर-घर पहुंचे त्याग-शुचिता का विचार

साभार : दैनिक भास्कर, अजमेर

संघ प्रमुख का सार्वजनिक संबोधन आज



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत शनिवार को शाम साढ़े 4 बजे आजाद पार्क में सभा को संबोधित करेंगे।आरएसएस के महानगर संघ चालक सुनीलदत्त जैन ने बताया कि सभा में केवल स्वयंसेवकों और उनके परिवारजनों को ही आमंत्रित किया गया है। इस सार्वजनिक कार्यक्रम में मीडिया आमंत्रित नहीं है। आजाद पार्क में होने वाली सभा में स्वयंसेवक 15 मिनट तक व्यायाम का प्रदर्शन करेंगे। इसमें संघ प्रमुख भी भाग लेंगे। इसके बाद साढ़े चार बजे संघ प्रमुख का संबोधन होगा। सभा के बाद भागवत का अजमेर में ही रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। वह रविवार सुबह छह बजे अजमेर से सड़क मार्ग से भीलवाड़ा जाएंगे। संघ प्रमुख भीलवाड़ा में रविवार सुबह 11 बजे माधव गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र गोशाला के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे।



घर-घर पहुंचे त्याग-शुचिता का विचार



अजमेर भारत का विकास सत्ता से नहीं बल्कि जागृत समाज से होगा। इस जागृत समाज के लिए विशुद्ध चरित्र का होना जरूरी है। हमारी संस्कृति का आधार त्याग और शुचिता है, इस पर हमें गर्व है। यह बात आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को भगवान गंज स्थित अविनाश माहेश्वरी स्कूल में जिला प्रचारकों और प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक में कही।भागवत ने अजमेर में अपने प्रवास के चौथे दिन जिला प्रचारकों की बैठक में 13 फरवरी से शुरू होने वाले जन जागरण अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संघ की शाखाओं की स्थिति और उनके विस्तार पर भी जोर दिया। संघ प्रमुख ने आह्वान किया कि शाखाओं का विस्तार कर संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं। अभियान के लिए जिला स्तर पर समितियों का भी गठन किया गया।



हमने शक्ति की उपासना छोड़ी



भागवत ने प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक हजार साल तक केवल इसलिए गुलाम रहे क्योंकि हमने शक्ति की उपासना का त्याग कर दिया। उन्होंने कहा कि यह शक्ति सेना और पुलिस की नहीं बल्कि जागृत समाज की होनी चाहिए। बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, एमडीएस यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी पीएल चतुर्वेदी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह, रिटायर्ड आईपीएस अफसर कल्याणमल शर्मा, सीआरपीएफ के रिटायर्ड आईजी एमएम शर्मा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष विमल प्रसाद अग्रवाल, भरतपुर पीएचईडी के पूर्व इंजीनियर भवानी सिंह, दौसा किसान संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे।



स्त्रोत: http://epaper.bhaskar.com/epapermain.aspx?eddate=2%2f5%2f2011&edcode=15

संगठित हिन्दू ही सुरक्षा की गारंटी"

अजमेर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहनराव भागवत ने कहा कि देश का हिन्दू समाज संगठित होगा तो भारत की सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इसलिए देश के प्रत्येक हिन्दू को सबसे पहले संगठित करने की आवश्यकता है। हिन्दू पूजा पद्धति नहीं हमारी पहचान है, हिन्दू के पास ही श्रेष्ठ जीवन मूल्य और परम्परा है। देश की राजनीति पर नहीं समाज नेतृत्व पर आधारित होना चाहिए। जनता जागृत रही तो राजनीति को ठीक दिशा दी जा सकती है। शुक्रवार को भगवान गंज स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी विद्यालय में सम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन और पुलिस के रिटायर्ड अधिकारियों की बैठक में भागवत ने कहा कि हिन्दू के विषय को लेकर समाज के बीच जाना होगा। हिन्दू पहचान पर हमें गौरव होना चाहिए। शक्तिशाली हिन्दू समाज ही देश की सुरक्षा की गारंटी है। हिन्दू अपनी परंपरा में युगानुकूल परिवर्तन की क्षमता रखता है। प्रदेश भर से आमंत्रित विभिन्न क्षेत्रों के 25 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि केंद्र सरकार और कांग्रेस हिन्दुत्व और हिन्दू संगठनों को षड्यंत्रपूर्वक बदनाम कर रहा है। देश में आतंकवाद बढ़ता जा रहा है, हिन्दू संतों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में अलगाववाद पनपता जा रहा है, अलगाववादी संगठनों के दबाव में कश्मीर की जनता और सेना के जवानों पर सरकार अत्याचार सहन कर रही है।

भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या
भागवत ने समाज के नैतिक पतन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार देश की सबसे बड़ी समस्या है। भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षित और संस्कारित करना आवश्यक है। समाज में शिक्षा और संस्कार आएंगे तो भ्रष्टाचार देश से समाप्त हो जाएगा। इससे पहले भागवत ने संघ हिन्दुत्व के मुद्दे को लेकर किस तरह काम कर रहा है, इसकी विस्तृत जानकारी दी। शुद्ध चरित्र का महानायक चाहिए भागवत ने कहा कि रविन्द्रनाथ टैगोर का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भारत का भाग्य विकास सत्ता से नहीं समाज के कारण होता है। इस देश के विकास के लिए महानायक चाहिए। महानायक शुद्ध चरित्र वाला हो। संघ इस तरह के शुद्ध चरित्र वाले कार्यकर्ता ही तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम एक हजार वर्ष इसलिए गुलाम रहे कि शक्ति की उपासना छोड़ी।शक्ति सेना या पुलिस की नहीं जागृत समाज की चाहिए। युवा पीढ़ी के मन में व्यक्तिगत स्वार्थ के स्थान पर भारत के परम वैभव का सपना भरना होगा। भागवत ने सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जिस भी क्षेत्र में हिन्दुत्व और राष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं, वैसे ही करते रहें।

ये आए बैठक में

आरएसएस के सर संघ चालक भागवत के साथ बैठक में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष सी।आर.चौधरी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विमल प्रसाद अग्रवाल, मदस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पी.एल. चतुर्वेदी, रेवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी एम.एम. शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी कल्याणमल शर्मा आदि उपस्थित हुए।

समाज का संघ में विश्वास बढ़ा है

संघ की बैठक में आए विभिन्न वर्गो के प्रतिनिधियों ने मौजूदा परिस्थिति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार आरएसएस और हिन्दू संतों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, उससे समाज का संघ और संतों में विश्वास बढ़ा है। हिन्दू समाज इस बात से खफा है कि वोटों की राजनीति के लिए संत समाज और हिन्दू संगठनों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।


शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2011

सत्ताधीश घुसपैठ को वोट के नाम पर स्वीकारना बंद करें - मान. संजय जी, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख


हिन्दू आबादी का प्रतिशत जहां भी घटा है वहां देश के अलगाव की बात उठी है। वह चाहे कश्मीर हो या वेस्ट बंगाल या फिर हो आसाम। राष्ट्र भक्त इसे स्वीकार नहीं कर सकता। सत्ताधीश वोट के नाम पर इन्हें स्वीकारना बंद करें। देश में आज चार करोड़ बांग्लादेशी हैं। इन्हें वापस भेजा जाए। यह कहना है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक संजयजी का। भास्कर से गुरुवार को हुई खास मुलाकात में उन्होंने संघ की मौजूदा दशा और दिशा पर लोगों के जेहन में उठ रहे सवालों पर बेबाक कहा। संजयजी बोले संघ को बदनाम करना कांग्रेस का विशुद्ध राजनीतिक षडयंत्र है। ऐसा नहीं कि कांग्रेस के टार्गेट पर संघ आज आया है। सन् 1948 से कांग्रेस इसी काम में लगी हुई है। गांधीजी की हत्या के समय में भी संघ टार्गेट पर था। उसके बाद भी लगातार। अजमेर दरगाह ब्लास्ट का मसला हो या अन्य, झूठे आरोप और दुष्प्रचार कब तक चलेंगे। समाज के सामने शाखा लगाकर राष्ट्र रक्षा और राष्ट्र निर्माण की बात करने वाला संघ सद्प्रचार की किसी से आशा रखता है न आकांक्षा। नई पीढ़ी में संघ और शाखा के प्रति हो रहे मोहभंग को संजयजी ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं का मोह भंग नहीं हुआ मौजूदा हालातों में बढ़ा है। संघ की शाखाओं में अस्सी प्रतिशत युवा हैं, बीस प्रतिशत बच्चे और बुजुर्ग। संघ का मूल शाखाओं के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण और संगठनात्मक काम करना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों से प्रेरित देश में बत्तीस संगठन हैं। सभी देश में अपने— अपने क्षेत्र में काम करते हैं। संघ उन पर नियंत्रण नहीं करता। भाजपा पर नियंत्रण और उसको नेतृत्व देने का तो कोई सवाल ही नहीं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर देश का अखण्ड हिस्सा है , धारा 370 को हटाया जाना है और अयोध्या में राममंदिर निर्माण होना है। इन तीनों विषयों पर संघ का जनजागरण सत्त जारी है। इन मुद्दों को न संघ ने कभी भुलाया है न समाज ने। अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला इसी का परिणाम है। राममंदिर के मसले पर संघ, संत उच्चाधिकार समिति के निर्णय के साथ है। संघ का मानना है कि वहां राममंदिर बनना चाहिए। जैसे सोमनाथ का निर्माण हुआ था। संसद में विधेयक पारित होकर मंदिर बने। राममंदिर निर्माण तो देश के स्वाभिमान का विषय है। इसमें सबकी सहमति होनी ही चाहिए। दुनिया की कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती। संघ उस दौर को देख रहा है जहां अपने आराध्यों की पुनप्रतिष्ठा समाज कर रहा है। संजयजी ने कहा कि सत्ता के लिए कोई बड़ा जनआंदोलन खड़ा करना संघ का कभी मकसद नहीं रहा। संघ देश हित के मुद्दों पर जनजागरण करता है। जागृत व्यक्ति समाज में अच्छा काम अपने आप करेगा। संघ प्रमुख मोहनभागवत का अजमेर प्रवास होने से कार्यकर्ता की संभाल हुई है और मार्गदर्शन मिला है। अंत में संजयजी ने कहा कि देश का प्रत्येक व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहे। देश निर्माण के काम में लगा हो यह प्रयोग होने चाहिए। सरकारें इसके लिए आगे आए। संघ ऐसे अच्छे कामों का हमेशा समर्थन करेगा
source:
http://epaper.bhaskar.com/epapermain.aspx?edcode=15&eddate=2/4/2011&querypage=2

"युवा ही कर सकते हैं भ्रष्टाचार समाप्त"

खबरे समाचार पत्रों से



अजमेर । आरएसएस के सरसंघ चालक मोहनराव भागवत ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी ही भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त कर सकती है। इसके लिए युवा वर्ग मन में इसे समाप्त करने का संकल्प लेना होगा।

गुरूवार को हरिभाऊ उपाध्याय नगर पार्क में बालाजी सायं शाखा में स्वयंसेवकों से बातचीत में भागवत ने युधिष्ठिर और दुर्योधन की कहानी सुनाते हुए कहा कि जो जैसा होता है उसे वैसा ही नजर आता है। प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई अच्छाई और बुराई होती है। अच्छाई को उजागर कर व्यक्ति को सही दिशा में चलने के लिए प्रेरित करेंगे तो बुराई स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए सदैव मन में सकारात्मक और सुविचार लेकर चलना चाहिए।
"राजा के दरबार के बाहर भगवान के नाम पर भ्रष्टाचार" की कहानी के माध्यम से उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का अंत कभी नहीं हो सकता। यह तब ही समाप्त होगा जब दूसरे लोग मन में इसे रोकने की ठान लेंगे। देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर युवाओं को चिंतन कर इससे दूर रहने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने "कल्पवृक्ष और गरीब आदमी" की कहानी सुनाते हुए कहा कि जैसा मन में सोचेंगे वैसा ही होता जाएगा। युवा यह ठान लें कि ना तो किसी से रिश्वत लेंगे ना ही देंगे तभी भ्रष्टाचार समाप्त होगा।

ऎसे बजाते हैं बांसुरी
बालाजी शाखा की शुरूआत में स्वयंसेवक ने प्रार्थना पर बंसी बजाई। प्रार्थना के बाद सरसंघ चालक ने स्वयं बंसी बजाकर स्वयंसेवक को सुर का ज्ञान दिया।

क्यों खुल गई ना पोल!
बालाजी शाखा में गुरूवार को 90 स्वयं सेवक उपस्थित हुए। भागवत ने स्वयं सेवकों से पूछा कि इतनी संख्या रोजाना रहती है, या आज ही है। मेरे आने की जानकारी आप लोगों को थी या नहीं। कुछ स्वयंसेवकों ने पहले इनकार किया। इसी बीच एक स्वयंसेवक ने बताया कि विद्यार्थी प्रमुख विश्वजीत ने बुधवार को आपके आने की सूचना दी थी। भागवत ने हंसते हुए कहा, "क्यों खुल गई ना पोल।"

पहले पढ़ाई पूरी करो...
सरसंघ चालक ने बालाजी शाखा के स्वयंसेवकों से परिचय लिया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। नन्हे स्वयंसेवकों ने उन्हें एक बार और आने का निमंत्रण दिया। इस पर उन्होंने कहा, "एक बार मैं आया, अब आप आना।" नन्हे स्वयंसेवकों ने उनके साथ चलने का आग्रह किया। इसपर उन्होंने कहा कि पहले पढ़ाई पूरी करो, उसके बाद हमारे साथ चलना।
"समाज को संघ से अपेक्षा"

अजमेर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहनराव भागवत ने कहा कि मौजूदा विश्व परिदृश्य में हिन्दुत्व और संघ दोनों महत्वपूर्ण हैं। देश की मौजूदा स्थिति में समाज को संघ से बहुत अपेक्षाएं हैं और संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक को इन पर खरा उतरना होगा।

गुरूवार को शहीद अविनाश माहेश्वरी विद्यालय में तीसरे दिन राजस्थान क्षेत्र के सभी 57 जिलों के जिला कार्यवाह, जिला प्रचारक और विभाग स्तर के पदाधिकारियों की बैठक में भागवत ने कहा कि हिन्दुत्व के दृष्टिकोण को समाज के सामने बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने शाखा की कार्य पद्धति को और ज्यादा बेहतर बनाने को लेकर भी विचार रखे। साथ ही 10 से 20 फरवरी तक चलने वाले जन जागरण अभियान में गांव-गांव और घर-घर जाकर केंद्र सरकार, कांग्रेस और राष्ट्रविरोधी संगठनों की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने को कहा।

"दुष्प्रचार बर्दाश्त नहीं"
भागवत ने बैठक में कहा कि संत, मंदिर और आरएसएस राष्ट्र की सुरक्षा की गारंटी है। केंद्र सरकार झूठे आरोप लगाकर संघ, संत और श्रद्धा के प्रतीक मंदिरों को बदनाम कर रही है। हिन्दू समाज इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हिन्दू समाज, भगवा रंग और आरएसएस आतंक के विरोधी हैं। कांग्रेस सरकार भगवा आतंक के नाम पर समस्त हिन्दू समाज को बदनाम कर रही है, जबकि यही भगवा रंग राष्ट्र ध्वज का सिरमौर है।

सरकार विफल
उन्होंने कहा कि हिन्दू संतों और मंदिरों की रक्षा करने में केंद्र सरकार विफल रही है। केंद्र ने हिन्दू संतों को अपमानित करने का भी भरपूर प्रयास किया। कांची पीठ के जगद्गुरू शंकराचार्य को दीपावली के दिन गिरफ्तार किया गया। ओड़ीसा में वनवासियों के बीच रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सुधार के काम करने वाले स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती के कारण वहां हिन्दुओं का मतान्तरण रूक गया था। देश विरोधी लोगों ने उनकी हत्या के नौ बार प्रयास किए। इसके बावजूद देश विरोधी ताकतों के दबाव में उनकी सुरक्षा वापस ली गई और उनकी हत्या हो गई। उनकी हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया।

अधिकांश पदाधिकारी लौटे
संघ के 1 से 3 फरवरी तक चले संठनात्मक बैठकों के दौर में उपस्थित होने के बाद अधिकांश जिला और विभाग स्तर के पदाधिकारी गुरूवार को लौट गए। क्षेत्रीय और प्रांत स्तर के साथ राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को भी होगी।

पृथ्वीराज चौहान को किया नमन
संघ के प्रचारक और पदाधिकारियों ने पृथ्वीराज चौहान स्मारक पहुंचकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पूर्व राज्यसभा सदस्य ओंकारसिंह लखावत ने स्मारक बनाने में आई बाधाओं की जानकारी दी।

संघ प्रमुख का बाल स्वंयसेवकों को जोड़ने पर जोर


अजमेर। अजमेर प्रवास पर आए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नन्हें स्वयंसेवकों से मेल बढ़ाना शुरू कर दिया है। शाखाओं में नन्हें स्वयंसेवकों के साथ बतियाते हुए वे स्वयं को बहुत सहज महसूस कर रहे हैं। उनसे मुलाकात करने वाले स्वयंसेवक इस नजदीकी से खासे उत्साहित हैं।

शाखाओं में नित मोहन भागवत का पहुंचना और नन्हें स्वयं सेवकों से मिल, उन्हें कहानियों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास और भ्रष्टाचार के खात्में के बारे में समझाना काफी प्रेरक बना हुआ है, इससे साफ होता है कि संघ से नए स्वयंसेवकों को जोड़ने के प्रति वे कितने गंभीर हैं।

गुरुवार को अजमेर प्रवास के तीसरे दिन उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ खोले मोर्चे को अमली जामा पहनाया। प्रचार सामग्री को अंतिम रूप दिया। दोपहर तीन बजे तक बैठक ली और टीम को रवाना किया। बाद में वे शाखा पहुंचे। नन्हें स्वयं सेवक उनसे किसी सेलिब्रिटी की तरह मिले। उन्होंने ध्वजवंदन के लिए बांसुरीवादन भी किया तो व्यायाम भी। बाद में उन्होंने किस्से कहानियों के जरिए बौद्धिक भी दिया।

source: http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-union-are-the-major-target-for-child-volunteers-1817855.html

संस्कार युक्त हो

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत का मानना है कि जैसा मन में होता है वैसा ही व्यक्तित्व भी हो जाता है। लोग भी उसी तरह के मिलते हैं। उन्होंने कहानी सुनाई-दुर्योधन को भीष्म पितामह से शिकायत थी कि वे युधिष्ठिर को ही ज्यादा चाहते हैं, उसे नहीं। पितामह ने युधिष्ठिर को बुलवाया। उन्होंने युधिष्ठिर को कहा कि वह एक बुरे आदमी को ढूंढकर लाए, दुर्योधन को कहा कि वह एक अच्छे व्यक्ति को ढूंढकर लाएं। दोनों चले गए। दुर्योधन को एक भी अच्छा आदमी नहीं मिला और युधिष्ठिर को एक भी बुरा नहीं मिला। दोनों लौट आए। पितामह ने समझाया कि जो आपके मन में है वैसे ही लोग मिलते हैं। संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों को समझाया कि वे अच्छे बनें

खतम करे भ्रस्टाचार

एक था गांव। उसमें एक युवक भी रहता था। उसके पास कोई काम धंधा नहीं था। उसने पैसा कमाने के लिए एक काम किया। भगवान गणेश की एक मूर्ति और थोड़ी रोली लेकर वह गांव के बाहर के रास्ते पर बैठ गया। गांव वालों और हर आने जाने वालों को वह रोकता। उनसे कहता कि गणेशजी की मुहर लगे बिना आप लोगों के काम सफल नहीं होंगे। लोगों ने उसकी बात मान ली। वह रोली से गणेशजी की प्रतिमा की मुहर लगाता। लोगों के काम होने लगे। उन्हें भरोसा हो गया कि गणेशजी की मुहर से काम बनता है। युवक ने मुहर लगाने के बदले एक आना, दो आना, चर आना और फिर रूपया लेना शुरू कर दिया। एक बार राजा ने राज्य में एक बड़े काम की शुरुआत की। काम सफल नहीं हुआ तो सलाहकारों ने सलाह दी कि गणेशजी की मुहर लगाने से काम हो जाएगा। राजा ने कहा यह तो भ्रष्टाचार है। भला ऐसा भी कहीं होता है। सलाहकारों ने कहा कि भ्रष्टाचार तो सदियों से चला आ रहा है और चलता रहेगा। यह कभी खत्म नहीं हो सकता। राजा यह मानने को तैयार नहीं था। उसने एक सलाहकार को कहा कि तुम जंगल में एक कोठरी में रहना। सुबह शाम तुम्हें खाना मिलता रहेगा। तुम्हारी जरूरतें पूरी होती रहेंगी तो भ्रष्टाचार होगा ही नहीं। सलाहकार कोठरी में रहने चला गया। पास ही नदी थी। जिसमें आने जाने के लिए लोग नावों का इस्तेमाल करते थे। सलाहकार ने नाव चलाने पर पाबंदी लगा दी। उसका कहना था कि राजा ने नदी की लहरें गिनने का काम दिया है। नावें आएंगी जाएंगी तो गिनती नहीं हो पाएंगी। नाव चलाने के लिए लाइसेंस लेना होगा। हर माह उसे रिन्यू भी कराना होगा। बदले में उसने पैसा लेना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद राजा वहां पहुंचा तो सलाहकार ने रुपयों से भरा बोरा थमाते हुए कहा कि मैने पहले ही कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो सकता। राजा ने जवाब दिया कि भ्रष्टाचार मन में होता है। आप तय कर लें कि काम कराने के बदले रिश्वत देंगे न लेंगे तो भ्रष्टाचार अपने आप खत्म हो जाएगा.


साभार : दैनिक भास्कर

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित