शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011

पथसंचलन


पथ संचलन में दिखा अनुशासन
सुमेरपुरराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का गुरुवार को शहर के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का शहर के अनेक स्थानों पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शहर के भैरू चौक प्रांगण में सैकडों की संख्या में एकत्रित संघ के कार्यकर्ता बैंड की मधुर धुन पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन मुख्य बाजार से होते हुए घांचियों का बास, मीणों का बास, भगतसिंह सर्किल, गांधी चौक, उषा पुरी गेट, टिंबर मार्केट व स्टेशन होते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 4 में जाकर पथ संचलन सभा में तबदील हुआ। स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में संघ का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का प्रशिक्षण चल रहा है। यहां पर स्वयंसेवकों में देशभक्ति, अनुशासन, संस्कारित नागरिक बनने व राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाया गया। कार्यक्रम का समापन 31 दिसंबर को होगा। इस अवसर पर संघ के तहसील कार्यवाहक मोहन रावल, अशोकपाल मीणा, शंकरसिंह राजपुरोहित, किरण मालवीय, सुरेंद्रसिंह चौहान, शैतानसिंह, निर्मल, कमलेश व लालाराम आदि मौजूद थे।
आरएसएस का पथसंचलन आज
मारवाड़ जंक्शनकस्बे में आरएसएस का पथसंचलन शुक्रवार को निकलेगा। किशनाराम ने बताया कि संचलन मुख्य बाजार होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर में जाकर समाप्त होगा। संचलन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत होगा।

शिवगंज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शुक्रवार सुबह 11 बजे शिवगंज में पथ संचलन किया जाएगा। स्वयंसेवक संघ के वर्ग कार्यवाह जितेंद्र रावल ने बताया कि आरएसएस की ओर से शहर के आदर्श विद्या मंदिर में 25 दिसंबर से सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग संचालित किया जा रहा है। इसमें जिले भर के करीब 400 से अधिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस वर्ग में सुबह 5 बजे जागरण के साथ सभी कार्यकर्ताओं को शारीरिक और बौद्धिक विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संघ के वर्ग कार्यवाह ने बताया कि वर्ग में प्रतिदिन चार घंटे तक शारीरिक व तीन घंटे तक बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं रात्रिकालीन आध्यात्मिक कार्यक्रम के बाद रात 10 बजे दीप विसर्जन किया जाता है।
यहां से गुजरेगा पथ संचलन : रावल ने बताया कि 30 दिसंबर सुबह 11 बजे आदर्श विद्या मंदिर से पथ संचलन प्रारंभ होगा, जो आर्य समाज सड़क, राजकीय अस्पताल, नगरपालिका, पुराना बस स्टैंड, तांगा स्टैंड, कलापुरा, गोकुलवाड़ी से हीरागरवाड़ी होते हुए पुन: आदर्श विद्या मंदिर पहुंच विसर्जित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित