मंगलवार, 15 नवंबर 2011

पूनमनगर में सीमा सुरक्षा सम्मेलन 23 को

पूनमनगर में सीमा सुरक्षा सम्मेलन 23 को
रामगढ़ सीमा क्षेत्र के नागरिकों को सीमा सुरक्षा के प्रति जागरूक व सतर्क करने के लिए विराट सीमा सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन 23 नवंबर को शहीद पूनम सिंह भाटी की जन्म स्थली पूनमनगर में किया जाएगा। सीमा जन कल्याण समिति रामगढ़ तहसील के अध्यक्ष केप्टन देरावरसिंह सेऊवा ने बताया कि सीमा सुरक्षा चेतना रथ यात्रा 15 नवंबर को नारायण सरोवर (गुजरात) से प्रारंभ होकर 23 नवंबर को पूनमनगर पहुंचेगी।

इस सम्मेलन में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेट जनरल दौलतसिंह शेखावत, सेवानिवृत्त कर्नल रघुवीरसिंह हाड़ा, अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री पूर्व सैनिक सेवा परिषद विजय कुमार का मार्ग दर्शन मिलेगा तथा संत शिवसुखनाथ, संत ब्रह्मपुरी, संत निरंजन भारती, संत दीपक साहेब, संत सांवलाराम भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे गायत्री परिवार की ओर से यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारत के पश्चिमी सीमा क्षेत्र के समस्त तीर्थ स्थलों का पवित्र जल व पावन मिट्टी का वितरण किया जाएगा तथा देशनोक के करणी माता मंदिर में अभिमंत्रित किया हुआ एक विशेष रक्षा सूत्र सीमा क्षेत्र के नागरिकों को बांधकर उन्हें सीमा सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए संत शक्ति व सैन्य शक्ति द्वारा संकल्प दिलवाया जाएगा। क्षेत्र के अधिक से अधिक नागरिकों को इस सम्मेलन में पहुंचने की अपील की गई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित