मंगलवार, 12 अप्रैल 2011

श्रीमद भगवत रथ यात्रा जोधपुर संभाग में




कल दिनाक ११ अप्रैल को रथ यात्रा ने पाली जिले के रायपुर कसबे में प्रवेश किया. केवल सिन्धी बंधुओं ने नहीं वरन स्थानीय समाज बंधुओ ने भी इस उद्देश्यपूर्ण यात्रा का दिल से स्वागत एवं पूजन किया.

रायपुर के बाद इस रथ यात्रा का सोजत नगर में भव्य स्वागत किया गया. सोजत के बाद यह यात्रा पाली नगर में संत कँवर राम धर्मशाला में संतो के प्रवचन तथा कीर्तन के साथ विशाल जन समूह कि उपस्थिति में उत्साह जनक वातावरण में सम्पन्न हुई . रात्रि में इस यात्रा को जोधपुर के लिए रवाना किया गया.

जोधपुर में १२ अप्रैल राम नवमी के दिन इस रथ यात्रा का पहले सुभाष चौक रातानाडा में छेज एवं आरती के साथ जोश के वातावरण में पूजा स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर इस भव्य रथ यात्रा को नई सड़क राम नवमी शोभा यात्रा के लिए भाव भीनी विदाई दी गयी. नई सड़क पर इस रथ यात्रा का एवं साथ में आये संत महात्माओ का विश्व हिन्दू परिषद् तथा अन्य समाज बन्धुनो द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया.

दोपहर ०१.३० बजे यहाँ यात्रा सिन्धी गुरु सांगत दरबार के लिए प्रस्थान कर गयी.

2 टिप्‍पणियां:




  1. विश्व संवाद केन्द्र के समस्त् बहन-भाइयों ,
    सादर सस्नेहाभिवादन !

    नेट भ्रमण करते हुए अचानक आपके यहां पहुंच कर हार्दिक प्रसन्नता है … आशा है , आवागमन होता रहेगा अब ।

    * श्रीरामनवमी की शुभकामनाएं ! *


    साथ ही…

    *नव संवत्सर की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !*

    नव संवत् का रवि नवल, दे स्नेहिल संस्पर्श !
    पल प्रतिपल हो हर्षमय, पथ पथ पर उत्कर्ष !!

    चैत्र शुक्ल शुभ प्रतिपदा, लाई शुभ संदेश !
    संवत् मंगलमय ! रहे नित नव सुख उन्मेष !!


    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  2. पावन नगरी अजमेर में इसका शानदार शुभारंभ हुआ, ऐतिहासिक था वह समय, अखिल भारतीय सिंधी साधु समाज ने यह ऐतिहासिक अभियान शुरू किया है

    जवाब देंहटाएं

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित