सोमवार, 17 जनवरी 2011

सधे कदमों से निकला पथ संचलन

पाली 16-1-11. पूर्ण गणवेश में सजे और कंधे से दण्ड सटाए स्वयंसेवक घोष की ध्वनि पर कदम से कदम मिलाकर जब शहर के मुख्य मार्गो से गुजरे तो देशभक्ति, अनुशासन एवं जोश का नजारा देखते ही बन रहा था। मौका था रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से निकाले गए पथ संचलन का। पथ संचलन पटेल छात्रावास से रवाना होकर शहर मुख्यमार्गो से होता हुआ वापस छात्रावास पहुंचकर विसर्जित हुआ। यहां सभा का आयोजन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए संघ के क्षेत्र कार्यवाह हनुमानसिंह ने स्वंयसेवकों से राष्ट्रीय एवं सामाजिक दिशा में सम्यक क्रांति लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न चैनलों के माध्यम से देवभक्ति बढ़ी है उससे अधिक देशभक्ति बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल राठौड़ ने की। इस अवसर पर जिला संघ चालक डा श्रीलाल, विभाग प्रचारक चन्द्रशेखर भी उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित