मंगलवार, 25 मई 2010

कश्मीर को भारत से अलग कर पाक में शामिल करना है - यूसुफ रजा गिलानी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सोमवार को फिर कश्मीर राग अलापते हुए कहा है कि उनका देश कश्मीरियों की न्यायोचित मांग को समर्थन देता रहेगा। पाक के अनुसार कश्मीरियों की न्यायोचित मांग का मतलब जम्मू कश्मीर को भारत से अलग कर पाकिस्तान में शामिल करना है। इसके लिए वह आतंकियों व अलगावादियों को लगातार मदद देता रहा है।

सोमवार को ही नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के साथ भरोसे में कमी की खाई को पाटने की बात कही है। गिलानी ने पाक अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति राजा जुल्कारनैन खान और प्रधानमंत्री मुहम्मद फारूक हैदर से बातचीत में कहा कि कश्मीर के मामले पर पूरा पाकिस्तान एक है और कश्मीरियों के हक के लिए उनके साथ है। खान और हैदर ने इस समर्थन के लिए गिलानी को धन्यवाद दिया। अलबत्ता उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर मुद्दे का हल करके भारत और पाकिस्तान लंबे समय से चले आ रहे तनाव को भी दूर कर सकते हैं।

strot : http://www.bhaskar.com/article/int-kashmiris-separate-kashmir-from-india-to-join-pakistan-1000440.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित