सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

सिख आतंकवाद को फिर भड़काना चाहता है पाक - अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री , राजस्थान

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार के पास इस बात के सबूत हैं कि सिख आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए पाकिस्तान में प्रयास किए जा रहे हैं।नई दिल्ली में रविवार को आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में गहलोत ने कहा, "राजस्थान के आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) की जांच में खुलासा हुआ है कि सीमा पार राष्ट्र विरोधी तत्व देश में सिख आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास में लगे हुए हैं।"अजमेर शरीफ की सुरक्षा बढ़ाने की मांगगहलोत ने केंद्र सरकार से कहा कि अजमेर स्थित मुस्लिमों के धार्मिक स्थल की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को तैनात किया जाए।गहलोत ने कहा कि फिलहाल अजमेर में मुस्लिमों के धार्मिक स्थल की सुरक्षा में राज्य पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के धार्मिक स्थल में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और वर्ष 2007 में यहां आतंकवादी हमला भी हुआ था। गहलोत ने कहा कि धार्मिक स्थल की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित