शनिवार, 6 फ़रवरी 2010

कश्मीर पर जेहाद की धमकी -

लाहौर. मुंबई आतंकी हमलों के प्रमुख आरोपी हाफिज मोहम्मद सईद ने धमकी दी है कि जम्मू-कश्मीर को आजाद नहीं किया गया तो जमात-उद-दावा राज्य में जेहाद छेड़ देगा। उसने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सभी समस्याओं का हल राज्य की आजादी है।


जमात का मुखिया सईद शुक्रवार को ‘कश्मीर एकता दिवस’ पर यहां करीब 10 हजार लोगों को संबोधित कर रहा था। उसने कहा, ‘हम समग्र-वार्ता के विरोधी नहीं हैं। लेकिन मैं चिदंबरम से कहूंगा कि वे इस्लामाबाद जाने से पहले लाहौर आएं और मुझसे बातचीत करें।


मैं उन्हें भारत और पाकिस्तान की समस्याओं का ठोस हल बताऊंगा। सभी समस्याओं का एक ही हल है जम्मू-कश्मीर की आजादी। नहीं तो हमारे लिए जेहाद का विकल्प खुला हुआ है।’ सईद ने यह भी कहा कि हैदराबाद की आजादी भी उसके संगठन के एजेंडे में शामिल है।


सईद ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार भारत के साथ समग्र-वार्ता के नाम पर लोगों को बेवकूफ न बनाए। भारत कभी भी जम्मू-कश्मीर की आजादी के बारे में बात नहीं करेगा। पाकिस्तान को यह अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित