सोमवार, 2 नवंबर 2009

विश्व मंगल गोऊ ग्राम यात्रा - जोधपुर प्रान्त की khabre

घर-घर करवाए हस्ताक्षर

सिरोही। विश्व मंगल गौ ग्राम यात्रा समिति ने गायों को बचाने, भारतीय गोवंश के संरक्षण व गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान गौ भक्तों, विभिन्न संगठनों के पदाघिकारियों, आदर्श विद्या मंदिर के आचार्य व छात्र-छात्राओं व स्थानीय महिलाओं ने शहरवासियों से हस्ताक्षर करवाए। इससे पूर्व राजेश त्रिवेदी, हरीसिंह व गजेन्द्रसिंह ने स्टिकर व पोस्टर चिपकाने की जानकारी दी। विभिन्न मोहल्लों के लिए कुल 217 महिला व पुरूषों की पांच टोलियां बनाकर एक हजार स्टीकर व 500 कलेक्डर बांटे। नगर संयोजक डा. सुनील दाधीच ने बताया कि शहर के 5140 लोगों के हस्ताक्षर करवाए गए है।
इसके बाद बस्तीवार उपयात्राएं निकाली जाएगी। मुख्य यात्रा 22 दिसंबर को सिरोही पहुंचेगी। इसी तरह एबीवीपी का हस्ताक्षर अभिशान शुरू हुआ। यात्रा के दौरान नगर महामंत्री योगेश दवे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोयली चौराहे से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान विघि महाविद्यालय अध्यक्ष शंकरदयाल, प्रचार प्रमुख मनीष, कला संकाय प्रमुख सुरेश बोराणा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। कालन्द्री खंड का विश्व मंगल गौ ग्राम यात्रा हस्ताक्षर अभियान कथावाचक संत रामप्रसाद महाराज ने शुरू किया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को गाय की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान खंड सह संयोजक एवं सह संयोजक सुखदेव चारण, कांतिलाल पुरोहित व राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख जितेन्द्र रावल उपस्थित थे।
रोहिडा। समीपवर्ती वाटेरा गांव में विश्व मंगल गौ-ग्राम यात्रा के तहत रविवार को गौ पूजन कर उसकी रक्षा का संकल्प लिया। समिति सदस्य कांतीलाल पुरोहित के अनुसार वासा खण्ड प्रभारी हरीशंकर पुरोहित ने विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा को लेकर गांव में जागरूकता लाने के लिएआयोजन करने, हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के साथ लोगों को गौ रक्षा का संकल्प दिलवाया। इस अवसर खण्ड प्रभारी रामलाल मकवाना, मोहनलाल घांची व मोहनलाल प्रजापत और कन्हैयालाल अग्रवाल ने भी संबोघित किया। गौ पूजन कार्यक्रम के दौरान कई लोग उपस्थित थे।
अनादरा। विश्व मंगल गौ-ग्राम यात्रा के तहत रविवार को कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक राजेश कुमार, करोडीध्वज मंदिर के महंत डा. राघवशरण शास्त्री, ग्रामसभा अध्यक्ष गोविन्दराम चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे।
माउंट आबू। विश्व मंगल गौ-ग्राम यात्रा समिति के तत्वाधान में गोवंश रक्षा को हस्ताक्षर अभियान आर्ष गुरूकुल प्रमुख स्वामी धर्मानंद सरस्वती के हस्ताक्षर से आरंभ हुआ। समिति संयोजक जगदीश टाक ने अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी। इसी संदर्भ में रविवार को माउंट आबू में विद्या मंदिर प्राचार्य पूनमचंद सुथार, सुमेरसिंह, आर्ष गुरूकुल आचार्य ओमप्रकाश के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया गया। जिसमें बडी संख्या में गणमान्य लोगों ने हस्ताक्षर किये ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित