सोमवार, 31 अगस्त 2009

पाकिस्तान ने मिसाइलों में बदलाव के आरोप को गलत बताया

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎1 घंटा पहले‎
पाकिस्तान ने कहा है कि उसने अमेरिका से लिए गए हारपून मिसाइलों को सुधारने या उन्हें बदलने की कोशिश नहीं की है. और न ही इसके द्वारा वो भारत और अन्य ज़मीनी निशानों पर हमला करने की क्षमता को बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने न्यू यॉर्क टाइम्स अख़बार में लगाए गए इस आरोप को ग़लत बताया है और कहा है कि इन मिसाइलों को सुधारने या बदले की कोई कोशिश नहीं की गई. अमेरिकी अख़बार न्यू यॉर्क टाइम्स में ...

हारपून मिसाइल से छेड़छाड़

वेबदुनिया हिंदी - ‎8 घंटे पहले‎
अमेरिका ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि उसने जहाजरोधी मिसाइल हारपून में अवैध रूप से बदलाव किया। हारपून मिसाइल रीगन प्रशासन ने पाकिस्तान को बेची थी, ताकि वह जमीनी हमलों की क्षमता में इजाफा कर सके। 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने अपने पहले पन्ने पर इस खबर को तरजीह दी है कि ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को जून में अपने विरोध से अवगत कराया था। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा। अमेरिकी प्रशासन और ...

पाक पर मिसाइल में परिवर्तन का आरोप

बीबीसी हिन्दी - ‎8 घंटे पहले‎
पाकिस्तान ने इन आरोपों का खंडन किया है कि उसने अवैध तरीके से अमरीका निर्मित एंटी शिप यानि समुद्री जहाज प्रतिरोधी मिसाइल की क्षमता बढ़ाने के लिए उनमें परिवर्तन किए हैं. उस आरोप है कि ये परिवर्तन इसलिए किए हैं ताकि वो जमीनी लक्ष्य को भेद सकें और ये परिवर्तन भारत के मद्देनज़र किए गए हैं. पाकिस्तान के अमरीका में राजदूत हुसैन हक़्क़ानी का कहना था कि ये आरोप ख़राब गुप्तचर सूचना का नतीजा है. इस पर पाकिस्तान के राजदूत का कहना था ...

खतरे में भारत : पाक ने बदला अमेरिकी मिसाइल का डिजाइन

दैनिक भास्कर - ‎13 घंटे पहले‎
वॉशिंगटन। आत्मरक्षा के लिए अमेरिका ने जो हारपुन मिसाइल पाकिस्तान को बेची थी वह उसमें बदलाव कर भारत पर हमले के अनुरूप तैयार कर रहा. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान को 1980 में बेची गई हारपून मिसाइल को उसने बदलाव कर भारत के ठिकानों पर हमले के अनुरूप तैयार किया है जो अमेरिकी कानून का उल्लंघन है। अपनी धरती पर मारक क्षमता को विकसित करने के लिए पाकिस्तान उसे आत्मरक्षा के लिए मिली मिसाइलों में बदलाव ला कर रहा है। ...

पाक ने बदला US मिसाइल का डिजाइन

नवभारत टाइम्स - ‎16 घंटे पहले‎
वॉशिंगटन।। पाकिस्तान ने यूएस से मिली मिसाइल को मोडिफाई कर भारत के लिए खतरा पैदा कर दिया है। अमेरिका ने यह खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान जैसे अस्थिर देश में बढ़ रहे हथियार अफगानिस्तान समेत पूरे इलाके के लिए खतरनाक हैं। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने अमेरिकी मिसाइल हार्पून को एंटीशिप मिसाइल के तौर पर मोडिफाई कर 23 अप्रैल को उसका टेस्ट किया। यह परीक्षण अत्यंत गोपनीय तरीके से किया गया। लेकिन पाकिस्तान ने इस ...

हारपून मिसाइल में कोई परिवर्तन नहीं : पाक

एनडीटीवी खबर - ‎9 घंटे पहले‎
पाकिस्तान ने स्वयं पर लगे इस आरोप का खंडन किया कि उसने अमेरिका निर्मित मिसाइल हारपून की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए उसमें परिवर्तन किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 'न्यूयार्क टाइम्स' में छपी खबर को नकार दिया कि पाकिस्तान ने हारपून मिसाइल में अवैध रूप से परिवर्तन किए हैं, जो भूमि पर निशाना साधने के लिए बनाई गई थी। अपने वक्तव्य में प्रवक्ता ने कहा ''इस संदर्भ में मिसाइल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ...

पाक ने अमेरिकी मिसाइल में संशोधन किया

That's Hindi - ‎15 घंटे पहले‎
वॉशिंगटन। ड्रोन विमानों का निर्माण कार्य शुरू करने के तुरंत बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से मिली मिसाइल को संशोधित कर दिया है। इससे भारत के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। जो मिसाइल समुद्री जहाजों पर मार करने के लिए बनी थी, उसे जमीन पर मार करने योग्य बना दिया गया है। इस बात का खुलासा स्वयं अमेरिका ने लिया है, जबकि पाकिस्तान यह बात स्वीकार नहीं कर रहा है। अमेरिका ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिकी ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित